भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप में कोरिया टीम को चार 1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया है. वहीं, जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों के घर में खुशी का माहौल है. भारतीय हॉकी टीम द्वारा एशिया कप जीतने को लेकर पूर्व ओलंपियन और कांग्रेस विधायक प्रगट सिंह ने टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी. साथ ही प्रगट सिंह ने हॉकी खिलाड़ियों से अपील की है कि वो पंजाब के बाढ़ पीड़ित एक-एक गांव अडॉप्ट करके रहवासियों की सहायता करें. वहीं, पूर्व कप्तान मनप्रीत की मां मनजीत कौर ने कहा है कि टीम के सभी खिलाड़ी इकट्ठा होकर पंजाब के लोगों के लिए सहायता करने जाएंगे.
पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह की मां ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप जीतकर देश का नाम रोशन किया है. साथ ही पंजाब में आई बाढ़ को लेकर कहा कि सभी खिलाड़ी इकट्ठा होकर परिवार सहित बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जाएंगे और पंजाब के लोगों की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि आज देर शाम रात तक कई खिलाड़ी वापस अपने घरों में आ रहे हैं और आने के बाद एक दूसरे से विचार करके पंजाब में बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जाकर अपना योगदान देंगे.
प्रगट सिंह ने कहा है कि भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप भारत का मान बढ़ाया है. उन्होंने भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से अपील की है कि अगर वह पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता करना चाहते हैं, तो वह एक-एक गांव अडॉप्ट कर लें और गांव वालों की सहायता करें. उन्होंने कहा कि अब राशन बहुत हो चुका है, लेकिन गांव के किसानों की जमीन को बेहतर बनाना है तो उन्हें सब्जियों के बीज, खाद और सब्जियों को बचाने के लिए दवाई और जो बन पड़ता है वैसी सहायता करें.
देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि केंद्र सरकार को पंजाब के लिए फंड जल्दी जारी करनी चाहिए, क्योंकि इस समय पंजाब में जो हालात है वह काफी खराब हो चुके हैं. केंद्र सरकार को चाहिए कि वह पंजाब को जल्द फंड जारी करें और पंजाब के लोगों का साथ दे.
इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री की बिगड़ी हालत को लेकर कहा कि वो राजनीतिक बीमारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम मान मिले हैं, उनके मिलने का मतलब कुछ और है. उन्होंने आम आदमी पार्टी और भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि मैं हमेशा बोलता आया हूं कि AAP बीजेपी की B टीम है. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा के सीएम पंजाब के CM मान की हाल पूछने आए हैं तो इसका मतलब कुछ और है. (दविंदर कुमार की रिपोर्ट)