
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल सरकार से वायनाड के पहाड़ी जिले में सप्लाईको द्वारा धान खरीद की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि जलवायु परिवर्तन के कारण फसल चक्र में देरी हो रही है. दरअसल, राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री जी आर अनिल को लिखे एक पत्र में प्रियंका गांधी ने लिखा कि वायनाड के धान किसान जलवायु परिवर्तन से "बेहद प्रभावित" हैं और बेमौसम बारिश, बाढ़ और अन्य प्रतिकूल घटनाओं के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने लिखा कि इसके अलावा, जलवायु परिवर्तन ने वायनाड में फसल चक्र को विशेष रूप से प्रभावित किया है.
वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के किसान सप्लाईको द्वारा निर्धारित खरीद समय सीमा के भीतर धान की फसल नहीं काट पा रहे हैं. प्रियंका गांधी ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पहली फसल के लिए धान की खरीद की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है, लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण फसल चक्र में आए बदलावों के कारण वायनाड के किसान अगले साल जनवरी तक ही इसकी कटाई कर पाएंगे.
कांग्रेस सांसद ने अपने पत्र में लिखा कि इसी तरह, दूसरी फसल के लिए खरीद की अंतिम तिथि जून के अंत में है, जबकि वायनाड के किसान जुलाई तक ही फसल की कटाई कर पाएंगे. इसे देखते हुए, उन्होंने राज्य सरकार से वायनाड जिले में खरीद की अवधि 45 दिन बढ़ाने का आग्रह किया.
प्रियंका गांधी ने लिखे अपने पत्र में कहा कि अगर वायनाड के किसानों की इस जायज मांग पर विचार किया जाता है, तो मैं बहुत आभारी रहूंगी. हमारी थाली तक भोजन पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले मेहनती महिला और पुरुष किसानों का समर्थन करना हमारा कर्तव्य है. वे हमारी समृद्ध कृषि विरासत को जीवित रखते हैं. मुझे इस दिशा में कोई भी सहयोग देने में खुशी होगी. (PTI)