संसद सुरक्षा चूक मामला: आरोपी नीलम के समर्थन में उतरा किसान यूनियन, रिहाई की उठाई मांग

संसद सुरक्षा चूक मामला: आरोपी नीलम के समर्थन में उतरा किसान यूनियन, रिहाई की उठाई मांग

संसद में आज सुरक्षा चूक का गंभीर मामला सामने आया. संसद के अंदर और बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन को अंजाम दिया. इसमें एक महिला भी है जिसका नाम नीलम है और वह हिसार की रहने वाली है. इस पूरे मामले में संयुक्त किसान मोर्चा उतर गया है और नीलम की रिहाई की मांग कर रहा है.

आरोपी नीलम के समर्थन में उतरा किसान यूनियनआरोपी नीलम के समर्थन में उतरा किसान यूनियन
क‍िसान तक
  • Jind,
  • Dec 13, 2023,
  • Updated Dec 13, 2023, 7:46 PM IST

देश की संसद में आज सुरक्षा चूक का गंभीर मामला सामने आया. संसद के अंदर दो और बाहर दो लोगों ने विरोध प्रदर्शन को अंजाम दिया. लोकसभा के अंदर स्प्रे से धुआं उड़ाया गया. इसी के साथ बाहर भी दो लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस घटना के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में छह आरोपी बताए जा रहे हैं, हालांकि चार लोगों की ही गिरफ्तारी हुई है. बाकी दो लोगों की तलाश जारी है. गिरफ्तार चार लोगों में एक महिला भी है जिसका नाम नीलम है और वह हिसार की रहने वाली है. इस पूरे मामले में संयुक्त किसान मोर्चा उतर गया है और नीलम की रिहाई की मांग कर रहा है.

हिसार में रहती थी आरोपी नीलम

आरोपी नीलम हिसार के रामपुरा मोहल्ला में रहती थी. नीलम 25 तारीख को घर छोड़कर जा चुकी थी. नीलम जींद के उचाना के पास गांव की रहने वाली है. तीन-चार महीने हिसार के पीजी में रही थी, अब वह छोड़कर जा चुकी है. बताया जा रहा है कि नीलम पहले दिल्ली में तैयारी कर रही थी. बाद में तीन-चार महीने से हिसार में आई थी और रामपुरा मोहल्ला के एक पीजी में रहकर एचसीएस की तैयारी कर रही थी. बताया जा रहा है कि जींद के एक गांव की रहने वाली है और 25 नवंबर को वह घर छोड़कर चली गई थी. पीजी में कुछ और लड़कियां भी रहती हैं, लेकिन उन्होंने कुछ ज्यादा बोलने से कैमरे के सामने इनकार कर दिया. लड़कियों ने बताया कि नीलम एचसीएस की तैयारी करती थी परंतु वह जा चुकी है.

किसान आंदोलन से रहा है संबंध

इस पूरे मामले में नीलम की मां ने कहा कि 2 दिन पहले घर पर ही थी और हिसार से पढ़ाई करती थी. घर से जब गई तो हिसार जाने की बात कह के गई थी. वहीं भाई का कहना है के वो किसान आंदोलन के साथ जुड़ी रही है. छात्रों की आवाज बुलंद करने का काम किया है. टीचिंग लाइन मे जॉब के लिए पढ़ाई करती थी. पहले भी नीलम टीचिंग लाइन मे HTET का एग्जाम दे चुकी है. भाई का ये भी कहना है के वो किसी पार्टी से जुड़ी नहीं रही है.

ये भी पढ़ें:- किसान ध्यान दें, इस तारीख तक जरूर करा लें अपनी फसलों का बीमा, बाद में बढ़ सकती है परेशानी

संयुक्त किसान मोर्चा ने किया समर्थन 

संयुक्त किसान मोर्चा इस मामले में सामने आया है और नीलम का समर्थन किया है. संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य और किसान नेता आजाद पालवा इस घटना के सामने आने के बाद नीलम के घर पहुंचे. उन्होंने नीलम की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि वे इस संबंध में कल किसान मोर्चा की मीटिंग बुला रहे हैं. पालवा ने कहा कि अगर नीलम की रिहाई नहीं की गई तो किसान इस मुद्दे को और भी पुरजोरी से उठाएंगे.

बेरोजगारी से थी परेशान

नीलम की मां ने कहा, "...वह बेरोजगारी को लेकर चिंतित थी...मैंने उससे बात की थी लेकिन उसने मुझे दिल्ली के बारे में कभी कुछ नहीं बताया. वह मुझसे कहती थी वह इतनी पढ़ी लिखी है लेकिन उसके पास कोई नौकरी नहीं है, इसलिए मर जाना बेहतर है..." 

किसान मोर्चा ने रिहाई की मांग उठाई

संयुक्त किसान मोर्चा ने अन्य नेताओं के साथ मिलकर नीलम की रिहाई की मांग उठाई है. इस पूरे घटनाक्रम के बीच संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य किसान नेता आजाद पालवा आरोपी युवती नीलम के घर पहुंचे. किसान नेता ने कहा नीलम की रिहाई के लिए गुरुवार को किसान संयुक्त मोर्चा की मीटिंग बुलाएंगे और मुद्दे पर चर्चा करेंगे. किसान नेता ने कहा कि नीलम को जल्द रिहा नहीं किया गया तो बड़ा फैसला लेंगे. किसान नेता ने कहा नीलम पहले किसान आंदोलन से जुड़ी रही हैं, हम सब उसके साथ हैं. बेरोजगारी से ग्रस्त होकर नीलम ने संसद में हमले का कदम उठाया. (परमजीत पवार की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!