MP News: कमलनाथ बोले- बीजेपी की सरकार में किसानों के साथ होगा अन्याय, बेतहाशा आएंगे बिजली के बिल

MP News: कमलनाथ बोले- बीजेपी की सरकार में किसानों के साथ होगा अन्याय, बेतहाशा आएंगे बिजली के बिल

चंदनगांव में आयोजित आभार सभा में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने राज्य की नई बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब देखिएगा कितने का बिजली बिल आएगा और किसानों के साथ अन्याय होगा.  

क‍िसान तक
  • Chindwara,
  • Dec 14, 2023,
  • Updated Dec 14, 2023, 2:47 PM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमकलनाथ अपने गृहजिले के सातों सीट एक बार फिर जीतने के लिए कामयाब रहे. इस जीत के लिए कमलनाथ ओर उनके बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने छिन्दवाड़ा जिले की सातों सीट जीतने पर कार्यकर्ताओं और जनता का आभार व्यक्त किया है. शहर के मणि लॉन चंदनगांव में आयोजित आभार सभा में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने राज्य की नई बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब देखिएगा कितने का बिजली बिल आएगा और किसानों के साथ अन्याय होगा.  उन्होंने कहा कि छिंदवाडा विधानसभा में मुझे अपना प्यार और विश्वास मिला है. आगे अभी और जबरदस्त चुनौती है. मध्यप्रदेश के बाकी जिलों में कोई ऐसा जिला नहीं है जहां पर कांग्रेस ने सात सीटें जीतीं हैं. 

आभार सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि  सबसे बड़ी चिंता नौजवानों के भविष्य की है. आज के नौजवानों में एक तड़प है. वो ठेका नही चाहता, कमीशन नही चाहता, वो व्यवसाय का मौका चाहता है. आज का युवा अपने हाथों को काम चाहता है. ये नौजवान हमारे छिंदवाडा के भविष्य का निर्माण करेंगे. पर अगर इनका भविष्य अंधेरे में है. नौजवान भटक रहे हैं, यह एक बड़ी चुनौती है. मध्यप्रदेश में 1 करोड़ नौजवान बेरोजगार है. मध्यप्रदेश में कोई निवेश लगाने को तैयार नही है क्योकि भ्रष्ट्राचार इतना लंबा चौड़ा है.उन्होंने कहा क उन्होंने मैने तो पूरे प्रदेश में देखा, छिंदवाडा में तो फिर भी हम थोड़ा बचे हुए है.क्योंकि उनको मेरा डर है बांकी जिले में सुनता हूं. पैसे लेकर काम दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः  PM Kisan Scheme: इस तारीख तक जरूर कराएं ई-केवाईसी, वरना नहीं मिलेगा सम्मान निधि का पैसा

कमलनाथ ने जनता का आभार व्यक्त किया

वही सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी ताकत आपकी मेहनत रंग लाई. चार राज्यो में चुनाव हुए है लेकिन छिंदवाडा में सातों की सातों विधायक कांग्रेस के झोली में आये. आपने सबने देखा भारतीय जनता पार्टी के बड़े बड़े नेता गृहमंत्री,उप्र के मुख्यमंत्री, नितिन गडकरी ,देवेन्द्र फडणवीस और  स्मृति ईरानी जैसे बड़े नेता यहां आए लेकिन छिंदवाडा के कार्यकर्ताओं ने  साबित कर दिया कि यहां कोई भी बड़ा नेता आये, यहां के नेता इकलौता कमलनाथ ही हैं.  उन्होंने कार्यकर्ताओ से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत के लिये संकल्प दिलाया और कहा कि ढाई तीन महीने में लोकसभा चुनाव होने जा रहे है. 

ये भी पढ़ेंः  प्रत‍िशोध शुल्क हटाने के बाद भारत में 40 गुना बढ़ा अमेर‍िकी सेब का आयात, जान‍िए क्या था झगड़ा 

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील

इसे लेकर वो जनता और कार्यकर्ताओं के बीच आए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए कहा की जिस तरह की मेहनत उन्होंने विधानसभा चुनाव में की उसी तरहसे लोकसभा चुनाव  के लिए भी मेहनत करें. कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वो अभी से ही लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं. साथ ही कहा कि सभा से यह संकल्प लेकर जाए कि पिछले लोकसभा चुनाव में जो गलती हुई थी उसे नहीं दोहराएंगे और प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. बता दे की कमलनाथ औऱ उनके बेटे लगातार कार्यकर्ताओं और जनता के बीच जाकर आभार व्यक्त कर रहे हैं. (पवन शर्मा की रिपोर्ट)

 

MORE NEWS

Read more!