MP Chhattisgarh CM Oath: एमपी में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ 

MP Chhattisgarh CM Oath: एमपी में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ 

एमपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया. पूर्व निर्धारित समय के अनुसार 11 बजे पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. 

एमपी में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ एमपी में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ 
न‍िर्मल यादव
  • Raipur,
  • Dec 13, 2023,
  • Updated Dec 13, 2023, 6:28 PM IST

एमपी और छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद आज दोनों राज्यों के नवनियुक्त मुख्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर भाजपा सरकार के कामकाज को औपचारिक रूप से संभाल लिया. भोपाल में एमपी के मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव ने और रायपुर में विष्णुदेव साय ने शपथ ग्रहण की. दोनों राज्यों में दो दो उपमुख्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. एमपी और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के गठन की औपचारिकता आज शपथ ग्रहण समारोह के साथ पूरी हो गई. एमपी और छत्तीसगढ़ के चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. दोनों ही राज्यों में आयोजित हुए संक्षिप्त समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा दो दो उपमुख्यमंत्रियों ने ही शपथ ग्रहण की.

अभी किसी भी राज्य में मंत्रियों को शपथ नहीं दिलाई गई है. भोपाल और रायपुर में संपन्न हुए समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित रहे. इसके साथ ही एमपी और छत्तीसगढ़ में नई सरकार वजूद में आ गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों राज्यों में जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा.

भोपाल में हुआ भव्य आयोजन 

एमपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया. पूर्व निर्धारित समय के अनुसार 11 बजे पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के अलावा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें:- किसान ध्यान दें, इस तारीख तक जरूर करा लें अपनी फसलों का बीमा, बाद में बढ़ सकती है परेशानी

इस अवसर पर एमपी के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने  डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके बाद उन्होंने जगदीश देवड़ा एवं राजेन्द्र शुक्ल को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर एमपी के कार्यवाहक सीएम शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेन्द्र भाई पटेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, और अजीत पवार के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य नेता भी मौजूद थे. 

रायपुर में साय ने ली शपथ 

शपथ ग्रहण के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ ग्रहण की. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में शाम 4 बजे आयोजित हुए भव्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में राज्य के सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने शपथ ली. राज्यपाल राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सबसे पहले साय को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई. इसके बाद दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने शपथ ग्रहण की.   

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रामदास अठावले, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी मौजूद थे.

शपथ ग्रहण करने के बाद सीएम साय ने नवा रायपुर के अटल नगर स्थित मंत्रालय महानदी भवन पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया. मंत्रालय पहुंचने पर राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने साय की अगवानी की और उन्हें कार्यभार ग्रहण कराने के लिए उनके कार्यालय तक लेकर गए. इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मुख्यमंत्री के साथ थे. कार्यभार ग्रहण करने से पहले सीएम साय ने पूजा अर्चना भी की. कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीएम और डिप्टी सीएम ने मुख्य सचिव जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से संक्षिप्त बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

MORE NEWS

Read more!