Mother Dairy: मदर डेयरी का UHT दूध 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता, ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर

Mother Dairy: मदर डेयरी का UHT दूध 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता, ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर

मदर डेयरी ने GST कटौती का फायदा ग्राहकों को देते हुए दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है. जानिए कब से मिलेगा सस्ता दूध और कौन-कौन से प्रोडक्ट्स पर असर होगा.

मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपये लीटर कम करने का किया ऐलान (फाइल फोटो)मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपये लीटर कम करने का किया ऐलान (फाइल फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 16, 2025,
  • Updated Sep 16, 2025, 1:19 PM IST

मदर डेयरी ने हाल ही में अपने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का बड़ा फैसला लिया है. यह कटौती 22 सितंबर से ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए लागू की जाएगी. इसके अलावा, मदर डेयरी के अन्य उत्पादों की कीमतों में भी कमी की जाएगी, जिससे आम लोगों को फायदा होगा.

GST कटौती का फायदा आम जनता को

हाल ही में हुई GST काउंसिल की मीटिंग में कई रोजमर्रा की जरूरत की चीज़ों पर टैक्स रेट कम किए गए हैं. खासतौर पर पैकेज्ड दूध पर लगने वाले 5% GST को अब पूरी तरह से हटा दिया गया है. इससे पैकेज्ड दूध की कीमतों में कमी आएगी. मदर डेयरी ने इसी GST कटौती का फायदा ग्राहकों को देने का फैसला किया है. अब आपको दूध सस्ते दामों में मिलेगा.

पाउच दूध (POUCH MILK)

पाउच दूध जैसे फुल क्रीम दूध, टोंड दूध, गाय का दूध आदि पहले से ही GST से मुक्त हैं. इसलिए इनके दामों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

UHT दूध (UHT MILK)

जो दूध लंबे समय तक टिकाऊ होता है और टेट्रा पैक या कार्टन में मिलता है, उस पर पहले 5% GST लगता था. अब यह GST पूरी तरह से हटाकर 0% कर दिया गया है. इसका मतलब इन दूध के दामों में कटौती होगी.

दूध के दाम कम होने से उपभोक्ताओं को होगा फायदा

GST कटौती के बाद मदर डेयरी ने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है. इसके साथ ही, कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स भी सस्ते होंगे. आपको बता दें 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध, जिसकी कीमत पहले 77 रुपये थी, अब 75 रुपये होगी. यह कदम आम उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आया है क्योंकि दूध रोजमर्रा की सबसे जरूरी वस्तु है. 22 सितंबर से यह बदलाव ग्राहकों को दिखाई देने लगेगा.

GST कटौती की वजह से पैकेज्ड दूध पर टैक्स खत्म हो गया है, जिससे मदर डेयरी ने अपने दूध और अन्य उत्पादों की कीमतें घटा दी हैं. यह कदम उपभोक्ताओं के लिए खुशी की बात है और रोजमर्रा की जरूरतों में कुछ राहत देगा. अगर आप दूध खरीदते हैं, तो 22 सितंबर के बाद आपको कम कीमत में दूध मिलना शुरू हो जाएगा.

MORE NEWS

Read more!