मध्य प्रदेश के सीहोर में मूंग की खरीद नहीं होने से नाराज किसान, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के सीहोर में मूंग की खरीद नहीं होने से नाराज किसान, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

किसानों को समझाने पहुंचे एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि सीहोर के स्थानीय वेयरहाउस में मूंग की खरीदी चल रही थी. पर कुछ किसानों की मूंग की तुलाई समय पर नहीं हो सकी, जिससे उनकी स्लॉट बुकिंग का समय निकल गया और उनके मूंग की खरीदी नहीं हो सकी है. इस पर वे विरोध करने लगे.

मूंग की खरीद नहीं होने नाराज किसान (सांकेतिक तस्वीर)मूंग की खरीद नहीं होने नाराज किसान (सांकेतिक तस्वीर)
नवेद जाफरी
  • Sehore,
  • Jul 25, 2024,
  • Updated Jul 25, 2024, 5:43 PM IST

मध्य प्रदेश में मूंग की खरीद नहीं होने के कारण किसानों का प्रदर्शन जारी है. कई जिलों से किसानों के प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. मूंग की खरीद नहीं किए जाने से किसान नाराज हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहक्षेत्र सिहोर में भी किसानों ने मूंग खरीद नहीं होने के कारण विरोध प्रदर्शन किया. शिवराज सिंह के लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत भेरूंदा में नाराज किसानों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और नारेबाजी की. विरोध करते हुए किसान सड़क पर बैठ गए. इसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. 

किसानों के विरोध प्रदर्शन और जाम के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि जाम की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया. किसानों को समझाने पहुंचे एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि यहां के स्थानीय वेयरहाउस में मूंग की खरीदी चल रही थी. पर कुछ किसानों की मूंग की तुलाई समय पर नहीं हो सकी जिससे उनकी स्लॉट बुकिंग का समय निकल गया और मूंग की खरीदी नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि ऐसे किसानों की सूची उन्होंने बनाकर भेजी है. बाद में उनसे मूंग की खरीद कर ली जाएगी. किसानों को इस बात का आश्वासन दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा-राज्यसभा में गूंजा किसानों का मुद्दा, MSP, किसान आंदोलन, कर्जमाफी और खाद बोरी का वजन घटाने पर हंगामा

किसानों के लिए असमंजस कि स्थिति

मध्य प्रदेश के हजारों किसानों के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. नेफेड ने मूंग खरीद की सीमा पूरी होने के बाद इसकी खरीद बंद करने के आदेश जारी किया था. हालांकि फिर किसानों की मांग को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने फिर से राज्य में मूंग की खरीद करने के आदेश जारी किए हैं. कृषि विभाग ने मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ को मूंग की खरीद जारी रखने को कहा है. पर सरकार के इस आदेश के बाद मूंग किसान असमंजस में हैं क्योंकि सरकार ने मूंग की खरीद जारी करने का आदेश जारी तो किया है पर इसमें खरीद की लिमिट का जिक्र नहीं किया है. 

ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन रोकने वाले पुलिसकर्मियों के लिए हरियाणा सरकार ने मांगा वीरता पुरस्कार, गृह मंत्रालय को भेजी चिट्ठी

खुले बाजार में एमएसपी से कम कीमत

लिमिट तय नहीं होने से परेशानी यह हो गई है कि खरीद तो जारी रहेगी पर कितना खरीदना है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. दूसरी तरफ मूंग की खरीद को लेकर स्लॉट बंद है. 22 जुलाई से मूंग की खरीद के लिए स्लॉट की बुकिंग नहीं हो पा रही है. इस बार किसानों के सामने परेशानी अधिक इसलिए है क्योंकि प्रदेश के किसानों ने अच्छी मूंग की पैदावार हासिल की है. लेकिन वो एमएसपी पर अपनी मूंग नहीं बेच पा रहे हैं. किसान मूंग बेचने के लिए अपना स्लॉट बुक नहीं कर पा रहे हैं. वहीं ओपेन मार्केट में मूंग एमएसपी से कम कीमत पर मिल रही है. खुले बाजार में मूंग 6500 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रही है जबकि मूंग की एमएसपी 8558 रुपये प्रति क्विंटल है.

  

MORE NEWS

Read more!