किसान का बेटा लंदन में बना मेयर, इंजीनियरिंग करने के बाद राजनीति में चमकाई किस्मत, पूरे गांव में जश्न

किसान का बेटा लंदन में बना मेयर, इंजीनियरिंग करने के बाद राजनीति में चमकाई किस्मत, पूरे गांव में जश्न

मिर्जापुर के भटेवरा गांव के राजकुमार मिश्र लंदन के एक शहर के मेयर बने हैं. उनके पिता का नाम मुन्ना लाल मिश्र है. राजकुमार मिश्र 5 साल पहले एमटेक की पढ़ाई करने लंदन गए थे. वहां उन्होंने पढ़ाई के बाद इंजीनियरिंग की नौकरी की और राजनीति में आ गए. पहले काउंसिलर का चुनाव जीता फिर मेयर चने गए.

mayor Rajkumar Mishramayor Rajkumar Mishra
क‍िसान तक
  • Mirzapur,
  • May 16, 2025,
  • Updated May 16, 2025, 8:25 PM IST

यूपी के मिर्जापुर जिले के किसान का बेटा लंदन में मेयर बना है. इस किसान का नाम मुन्ना लाल मिश्र है जिनके बेटे राजकुमार मिश्र लंदन में पेशे से इंजीनियर हैं. मिर्जापुर में यह परिवार सदर तहसील के भटेवरा गांव का रहने वाला है. हालांकि 5 साल पहले राजकुमार मिश्र पढ़ाई के सिलसिले में लंदन चले गए थे. वहां से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, वहीं नौकरी की और बाद में नागरिकता भी ले ली. अब वे वहां मेयर चुने गए हैं. मिश्र की इस उपलब्धि पर उनके गांव में जश्न का माहौल है.

राजकुमार मिश्र ने पढ़ाई पूरी करने के बाद लंदन में राजनीति शुरू कर दी. राजनीति में रुझान बढ़ा तो वहीं की नागरिकता ले ली. दो महीने पहले उन्होंने लेबर पार्टी से काउंसिलर का चुनाव जीता और एक दिन पहले ही मेयर पद पर चुने गए हैं. मिर्जापुर के भटेवरा गांव में जैसे ही यह खबर मिली, लोगों में खुशी का माहौल छा गया. लोगों ने राजकुमार मिश्र के पिता और भाई को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. इस मौके पर पूरा परिवार जश्न में शामिल हुआ.

ये भी पढ़ें: अब मंडियों में नहीं बिकेगा तुर्की का सेब, भारत-पाक तनाव के बीच एक्शन में राजस्थान के व्यापारी

लंदन में पढ़ाई, फिर मेयर का पद

खुशी के इस मौके पर पिता मुन्ना लाल मिश्र ने कहा कि उनके छठवें नंबर के बेटे राजकुमार मिश्र लंदन में मेयर बने हैं. उनकी कुल 9 संतानें हैं जिनमें राजकुमार मिश्र छठवें नंबर के पुत्र हैं. मुन्ना लाल मिश्र ने कहा कि शुक्रवार सुबह उन्हें मोबाइल पर इस बात की सूचना मिली कि बेटा लंदन में मेयर बन गया है. राजकुमार मिश्र 5 साल पहले एमटेक की पढ़ाई करने लंदन गए थे. बाद में वहीं की नागरिकता ले ली. वहीं पढ़ाई करने के बाद घर भी बना लिया और उनका परिवार अब वहीं रहता है.

ये भी पढ़ें: जालौन में फिर से 'जिंदा' हुई ये नदी, 15000 से ज्यादा किसानों को मिलेगा सिंचाई का पानी

पिता राजकुमार मिश्र कहते हैं कि बेटे के लंदन में मेयर बनने पर उन्हें बहुत खुशी है. उन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि बेटा इस पद पर काबिज होगा. राजकुमार मिश्र ने कहा कि उन्होंने ये जरूर सोचा था कि उनका बेटा लंदन पढ़ाई करने जा रहा है. ये कभी नहीं सोचा था कि वह लंदन में इतने बड़े पद पर बैठेगा. इस बात से बहुत खुशी है. जहां जहां लोगों को मालूम हो रहा है, वहां से लोग फोन पर बधाई दे रहे हैं. रिश्तेदारियों से लगातार फोन आ रहा है. 

पूरे गांव में खुशी का माहौल

मुन्ना लाल मिश्र ने कहा कि उनका बेटा हर साल एक हफ्ते के लिए आता है, लेकिन यहां की गर्मी बर्दाश्त नहीं होती, इसलिए जल्दी लौट जाते हैं. उन्हें दो नातिन भी है. एक अभी हाल में पैदा हुई है और एक करीब डेढ़ साल की है. राजकुमार मिश्र के भाई सुशील मिश्र ने भी ऐसी ही बात दोहराई. वे कहते हैं कि उनके भाई राजकुमार मिश्र ने चंडीगढ़ से बीटेक किया और एमटेक करने के लिए लंदन गए थे. बाद में वे मिर्जापुर आए और प्रतापगढ़ में उनकी शादी हुई. शादी के बाद वे परिवार के साथ लंदन चले गए. उनकी पत्नी भी पेशे से इंजीनियर हैं. अब वे लंदन चुने गए हैं तो पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.(सुरेश कुमार सिंह का इनपुट)

 

MORE NEWS

Read more!