अब मंडियों में नहीं बिकेगा तुर्की का सेब, भारत-पाक तनाव के बीच एक्शन में राजस्थान के व्यापारी

अब मंडियों में नहीं बिकेगा तुर्की का सेब, भारत-पाक तनाव के बीच एक्शन में राजस्थान के व्यापारी

भारत के साथ पाकिस्तान के तनाव में तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया. यहां तक कि ड्रोन भी सप्लाई की. उस ड्रोन से भारत के कई राज्यों में हमला हुआ. हमले नाकाम रहे और पाकिस्तान पस्त हो गया. अब भारत के व्यापारियों ने तुर्की से बदला लेना शुरू कर दिया है.

Advertisement
अब मंडियों में नहीं बिकेगा तुर्की का सेब, भारत-पाक तनाव के बीच एक्शन में राजस्थान के व्यापारीसेब उत्पादकों की बढ़ी चिंता

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया और ड्रोन सहित अन्य हथियार पाकिस्तान को दिए गए. ऐसे में देशवासियों के दिल में तुर्की के प्रति नफरत नजर आने लगी है. अलवर सहित राजस्थान के मंडी व्यापारियों ने तुर्की का विरोध शुरू किया है. तुर्की से आने वाले सेब को मंडियों में बैन करने का फैसला लिया गया है. अलवर मंडी की दुकानों पर बॉयकॉट तुर्की के बोर्ड लगने लगे हैं. व्यापारियों ने लोगों से भी तुर्की नहीं जाने और तुर्की के सामान का बहिष्कार करने की अपील की है.

दरअसल, तुर्की ने जब से पाकिस्तान का समर्थन किया है, उसे ड्रोन दिया है, तब से वह भारत के निशाने पर है. दोनों देशों के बीच सीजफायर के बाद अब भारत में तुर्की का विरोध होने लगा है. एक तरफ राजस्थान के मार्बल व्यापारियों ने तुर्की का विरोध किया तो दूसरी तरफ अलवर सहित राजस्थान के मंडी व्यापारियों ने तुर्की से आने वाले सेब का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इसके लिए व्यापारियों ने अलवर मंडी में जगह-जगह बॉयकॉट तुर्की के पोस्टर चिपकाए हैं. 

ये भी पढ़ें: तुर्किये से सेब आयात पर रोक, साहिबाबाद फल व्यापारियों ने लिया बड़ा फैसला

तुर्की के खिलाफ विरोध शुरू

साथ ही तुर्की के खिलाफ नारेबाजी की है. व्यापारियों ने कहा कि बड़ी मात्रा में तुर्की से सेब देशभर में सप्लाई होता है. कोल्ड स्टोरेज के कंटेनर में दिल्ली सेब जाता है और दिल्ली से राजस्थान सहित आसपास के राज्यों की मंडियों में सप्लाई होता है. राजस्थान के अलवर सहित शहरों में जयपुर और दिल्ली से सेब सप्लाई होता है.

दिल्ली, पुणे, महाराष्ट्र सहित प्रमुख बड़ी मंडियों में तुर्की सेब का बहिष्कार किया गया है. ऐसे में अलवर सहित राजस्थान की मंडियों के व्यापारियों ने भी मीटिंग करके तुर्की से आने वाले सेब का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. व्यापारियों ने बताया कि तीन से चार महीने फरवरी से लेकर जून जुलाई तक तुर्की का सेब देश की विभिन्न मंडियों में सप्लाई होता है. 

ये भी पढ़ें: PAK के समर्थन पर तुर्किए-अजरबैजान के ख‍िलाफ जुटे भारतीय व्‍यापार‍ी, ऐसे सिखाएंगे सबक

सेब के बहाने विरोध प्रदर्शन

व्यापारियों ने बताया कि यह सेब छोटा और लाल होता है और इसकी डिमांड भी अच्छी रहती है. खाने में यह सॉफ्ट रहता है लेकिन तुर्की ने तनाव के बीच पाकिस्तान को अपना समर्थन दिया और खुल के उनकी मदद की. उनको ड्रोन सहित अन्य सामान दिए. ऐसे में व्यापारियों ने लोगों से तुर्की नहीं जाने और तुर्की का समान काम में नहीं लेने की अपील करते हुए मंडियों में तुर्की से आने वाले सेब को नहीं बेचे का फैसला लिया है.(हिमांशु शर्मा का इनपुट)

 

POST A COMMENT