दिवाली से पहले दिल्ली में फिर बढ़ा मजदूरों का न्यूनतम वेतन, जानें हर महीने कितना मिलेगा मेहनताना

दिवाली से पहले दिल्ली में फिर बढ़ा मजदूरों का न्यूनतम वेतन, जानें हर महीने कितना मिलेगा मेहनताना

दिवाली से पहले श्रमिकों के लिए खुशखबरी है. श्रम विभाग ने दिल्ली के श्रमिकों का मासिक वेतन बढ़ाने का आदेश जारी किया है. यह नई दरें 01 अक्टूबर से लागू होंगी. सुपरवाइजर वर्ग के कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ.

दिवाली से पहले दिल्ली में फिर बढ़ा मजदूरों का न्यूनतम वेतनदिवाली से पहले दिल्ली में फिर बढ़ा मजदूरों का न्यूनतम वेतन
पंकज जैन
  • Delhi,
  • Oct 19, 2023,
  • Updated Oct 19, 2023, 7:08 PM IST

दिवाली से पहले श्रमिकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल श्रम विभाग ने दिल्ली के अकुशल, अर्ध कुशल और कुशल श्रमिकों का मासिक वेतन बढ़ाने का आदेश जारी किया है. इसका लाभ लिपिक और सुपरवाइजर वर्ग के कर्मचारियों को भी मिलेगा. इसके तहत न्यूनतम मासिक वेतन में बढ़ोतरी की है. इसमें गैर मैट्रिक, मैट्रिक और स्नातक कर्मचारी शामिल हैं. यह नई दरें 01 अक्टूबर से लागू होंगी.

श्रम विभाग के मुताबिक असंगठित क्षेत्र के ऐसे श्रमिकों को महंगाई भत्ते पर रोक नहीं लगाई जा सकती है, जिन्हें सामान्य तौर पर केवल न्यूनतम मजदूरी मिलती है. इसलिए दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते जोड़कर नया न्यूनतम वेतन की घोषणा की है.

हर महीने बढ़ेंगे 600-800 रुपये

दिल्ली सरकार द्वारा बढ़ाई गई न्यूनतम वेतन की नई दर के अनुसार अब कुशल श्रमिकों के मासिक वेतन को 20,903 रुपये से बढ़ाकर 21,215 रुपये करते हुए 816 रुपये की बढ़ोतरी की है. अर्ध कुशल श्रमिकों के मासिक वेतन को 18,993 रुपये से बढ़ाकर 19,279 रुपये कर 742 रुपए की बढ़ोतरी की है. वहीं अकुशल मजदूरों के मासिक वेतन में 17,234 रुपये से बढ़ाकर 17,494 रुपये करते हुए 673 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Credit Card के बारे में जानते हैं? बस 2 परसेंट ब्याज पर मिल सकता है लोन, इन 6 स्टेप्स में करें अप्लाई

श्रमिक वर्ग पुरानी सैलरी रिवाइज्ड सैलरी

  • अकुशल श्रमिक 17,234 - 17,494
  • अर्ध कुशल श्रमिक 18,993 - 19,279
  • कुशल श्रमिक 20,903 - 21,215

सुपरवाइजर वर्ग के कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

दिल्ली सरकार की ओर से जारी न्यूनतम वेतन की नई दरों से दिल्ली के सुपरवाइजर और लिपिक वर्ग के कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा. नई दरों के अनुसार अब गैर मैट्रिक कर्मचारियों का मासिक वेतन 18,993 से बढ़ाकर 19,279 रुपये कर दिया गया है, जिससे उनके मासिक वेतन में 742 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इसी प्रकार से मैट्रिक पास का और गैर स्नातक कर्मचारियों का मासिक वेतन 20,903 से बढ़ाकर 21,215 रुपये कर उसमें 816 रुपये की बढ़ोतरी की है. वहीं स्नातक कर्मचारियों और इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले मजदूरों का मासिक वेतन 22,744 से बढ़ाकर 23,082 रुपये कर दिया गया है, इनके मासिक वेतन में सबसे अधिक 888 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

कर्मचारी वर्ग पुरानी सैलरी रिवाइज्ड सैलरी

  • गैर मैट्रिक कर्मचारी 18,993 - 19,279
  • मैट्रिक पास कर्मचारी 20,903 - 21,215
  • स्नातक और इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले कर्मचारी 22,744 - 23,082

MORE NEWS

Read more!