Kidney for loan case: कर्ज के बदले किसान की किडनी बेचने का मामला गहराया, मेडिकल जांच में हुआ ये खुलासा

Kidney for loan case: कर्ज के बदले किसान की किडनी बेचने का मामला गहराया, मेडिकल जांच में हुआ ये खुलासा

Chandrapur Farmer Kidney Case: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कर्ज से परेशान किसान की किडनी निकालने का मामला और गंभीर हो गया है. मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि किसान के शरीर में सिर्फ एक ही किडनी है.

Kisan Kidney for Loan CaseKisan Kidney for Loan Case
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 18, 2025,
  • Updated Dec 18, 2025, 5:25 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में कर्ज के बदले किसान की किडनी बेचने का मामला काफी बढ़ गया है, जिससे प्रशासन में भी हड़कंप है. कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने दावा किया था कि मामूली कर्ज का ब्‍याज चुकाते-चुकाते हालात ऐसे बन गए कि उसे अपनी किडनी तक बेचनी पड़ी. अब पुलिस जांच में सामने आई सच्‍चाई से दावा और भी गंभीर हो गया है. मेडिकल जांच में पाया गया है कि किसान के शरीर में वास्तव में सिर्फ एक ही किडनी है.

डेयरी बिजनेस के लिए लिया था कर्ज

दरअसल, चंद्रपुर जिले की नागभीड़ तहसील के मिंथुर गांव में रहने वाला रोशन कुड़े चार एकड़ जमीन पर खेती करता है. खेती से लगातार नुकसान हो रहा था और घर चलाना मुश्किल होता जा रहा था. इसी परेशानी से निकलने के लिए उसने सोचा कि दूध का काम शुरू किया जाए. इसके लिए उसने कुछ गाय खरीदीं, लेकिन इसके लिए उसे गांव और आसपास के साहूकारों से पैसे उधार लेने पड़े.

40 प्रतिशत ब्‍याज पर लिए थे पैसे

रोशन के मुताबिक, साल 2021 में उसने दो लोगों से कुल 50 हजार रुपये कर्ज लिया था. ब्याज दर करीब 40 प्रतिशत बताई गई. शुरुआत में उसे लगा कि किसी तरह पैसे लौटा देगा, लेकिन ब्याज बढ़ता गया और कुछ ही समय में हालात हाथ से निकल गए. आरोप है कि साहूकारों ने कर्ज की रकम बढ़ाकर 74 लाख रुपये बता दी और लगातार दबाव बनाना शुरू कर दिया.

साहूकार पर किडनी बेचनी का सलाह देने का आरोप

किसान ने आरोप लगाया कि एक साहूकार ने उससे ऐसी बात कही, जिसे सुनकर वह अंदर से टूट गया. कथित तौर पर उसे सुझाव दिया गया कि अगर वह अपनी किडनी बेच दे तो कर्ज का कुछ हिस्सा चुकाया जा सकता है. हालात इतने खराब थे कि रोशन ने इस बात को भी नकारा नहीं.

रोशन ने पुलिस को बताया कि उसने इंटरनेट पर खोजबीन की और एक एजेंट से संपर्क हो गया. एजेंट उसे पहले कोलकाता ले गया, जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई. इसके बाद उसे कंबोडिया भेजा गया. वहीं, एक अस्पताल में उसकी किडनी निकाली गई. बदले में उसे करीब 8 लाख रुपये मिले, जो उसने साहूकारों को दे दिए.

जांच के बाद पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर छह साहूकारों को गिरफ्तार किया. इनमें किशोर बावनकुले, प्रदीप बावनकुले, संजय बल्लारपुरे, लक्ष्मण उरकुड़े, मनीष घाटबंधे और सत्यवान बोरकर शामिल हैं. इनमें से पांच को 20 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. मामला ब्रह्मपुरी थाने में दर्ज किया गया है.

चंद्रपुर एसपी ने कही ये बात

चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्‍का ने कहा कि मेडिकल जांच में साफ हो गया है कि किसान के पास केवल एक ही किडनी है. उन्होंने बताया कि किसान से लगातार पूछताछ की जा रही है और उसके बैंक खातों और लेनदेन की भी जांच हो रही है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि उसने कई साहूकारों से अलग-अलग समय पर पैसे लिए थे. 

MORE NEWS

Read more!