LPG Price Hike: होली से पहले LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, दिल्ली से मुंबई तक बढ़े दाम, पढ़ें नए रेट

LPG Price Hike: होली से पहले LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, दिल्ली से मुंबई तक बढ़े दाम, पढ़ें नए रेट

होली से पहले ही उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा कर दिया है. तेल कंपनियों ने हालांकि डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर यानी घरों में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.

LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरीLPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 01, 2025,
  • Updated Mar 01, 2025, 9:50 AM IST

देश में होली के त्योहार से ठीक पहले लोगों पर महंगाई का बम फूट गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर दिया है. शनिवार यानी 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए गए हैं, जिसमें 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली से लेकर कोलकाता तक 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके दाम स्थिर बने हुए हैं.  

दिल्ली में इतने का हुआ LPG सिलेंडर

राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर होली से पहले 1797 से बढ़कर  रुपये हो गया है. IOCL की वेबसाइट पर अपडेट किए गए दाम के मुताबिक, राजधानी में 1 मार्च से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1803  रुपये का मिलेगा, जो फरवरी 1797 रुपये थी और जनवरी में 1804 रुपये थी. दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अन्य महानगरों में भी इसकी कीमतें बदली हैं.

ये भी पढ़ें:- चमोली में ग्लेशियर फटने से मलबे में दर्जनों मजदूर दबे, रेस्क्यू में जुटे ITBP के जवान

चार महानगरों में बदला LPG का दाम

देश के चार महानगरों की बात करें, तो जहां दिल्ली में ये बढ़कर 1803 हो गया है, तो वहीं मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर का प्राइस 1755.50 रुपये हो गया है. फरवरी में यह 1749.50 रुपये था और जनवरी में इसकी कीमत 1756 रुपये थी.  इसी तरह, कोलकाता की बात करें तो 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1913 रुपये हो चुकी है. जबकि फरवरी में यह प्राइस 1907 रुपये हो गया था. 19 किलो वाले नीले सिलेंडर के भाव चेन्नई में भी बदले हैं. एलपीजी सिलेंडर का प्राइस यहां पर 1965.50 रुपये हो चुका है. फरवरी में 1959.50 रुपये था और जनवरी में 1966 रुपये था.  

2023 में बढ़े थे सबसे अधिक दाम

इंडियन ऑयल के पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च में कमर्शियल का दाम सबसे अधिक 2023 में बढ़ा था, जब एक ही झटके में दाम 352 रुपये का इजाफा हुआ था. वहीं पिछले महीने बजट वाले दिन 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कमी आई थी, जो इस महीने 6 रुपये बढ़ा दी गई है.  

घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम स्थिर

लंबे समय से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है, लेकिन 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये 1 अगस्त के दाम पर ही मिल रहा है. 1 फरवरी को भी इसकी कीमतें स्थिर रखी गई हैं और ये दिल्ली में 803 रुपये का मिल रहा है. इसके अलावा कोलकाता में इसकी कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बनी हुई है.

MORE NEWS

Read more!