देश में होली के त्योहार से ठीक पहले लोगों पर महंगाई का बम फूट गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर दिया है. शनिवार यानी 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए गए हैं, जिसमें 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली से लेकर कोलकाता तक 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके दाम स्थिर बने हुए हैं.
राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर होली से पहले 1797 से बढ़कर रुपये हो गया है. IOCL की वेबसाइट पर अपडेट किए गए दाम के मुताबिक, राजधानी में 1 मार्च से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1803 रुपये का मिलेगा, जो फरवरी 1797 रुपये थी और जनवरी में 1804 रुपये थी. दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अन्य महानगरों में भी इसकी कीमतें बदली हैं.
ये भी पढ़ें:- चमोली में ग्लेशियर फटने से मलबे में दर्जनों मजदूर दबे, रेस्क्यू में जुटे ITBP के जवान
देश के चार महानगरों की बात करें, तो जहां दिल्ली में ये बढ़कर 1803 हो गया है, तो वहीं मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर का प्राइस 1755.50 रुपये हो गया है. फरवरी में यह 1749.50 रुपये था और जनवरी में इसकी कीमत 1756 रुपये थी. इसी तरह, कोलकाता की बात करें तो 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1913 रुपये हो चुकी है. जबकि फरवरी में यह प्राइस 1907 रुपये हो गया था. 19 किलो वाले नीले सिलेंडर के भाव चेन्नई में भी बदले हैं. एलपीजी सिलेंडर का प्राइस यहां पर 1965.50 रुपये हो चुका है. फरवरी में 1959.50 रुपये था और जनवरी में 1966 रुपये था.
इंडियन ऑयल के पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च में कमर्शियल का दाम सबसे अधिक 2023 में बढ़ा था, जब एक ही झटके में दाम 352 रुपये का इजाफा हुआ था. वहीं पिछले महीने बजट वाले दिन 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कमी आई थी, जो इस महीने 6 रुपये बढ़ा दी गई है.
लंबे समय से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है, लेकिन 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये 1 अगस्त के दाम पर ही मिल रहा है. 1 फरवरी को भी इसकी कीमतें स्थिर रखी गई हैं और ये दिल्ली में 803 रुपये का मिल रहा है. इसके अलावा कोलकाता में इसकी कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बनी हुई है.