LPG Price: एक झटके में कमर्शियल सिलेंडर 209 रुपये महंगा, आज से नए रेट लागू

LPG Price: एक झटके में कमर्शियल सिलेंडर 209 रुपये महंगा, आज से नए रेट लागू

अक्टुबर के पहले दिन ही तेल कंपनियों ने लोगों को तगड़ा झटका देते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1731.50 रुपये पर मिल रहा है.

एक झटके में कमर्शियल सिलेंडर 209 रुपये महंगाएक झटके में कमर्शियल सिलेंडर 209 रुपये महंगा
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Oct 01, 2023,
  • Updated Oct 01, 2023, 4:01 PM IST

अक्टूबर महीने की शुरुआत होते ही महंगाई ने दस्तक दे दी है. महीने के पहले दिन ही महंगाई के झटके के साथ शुरू हुआ है. दरअसल, 01 अक्टूबर 2023 से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है. 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 209 रुपये महंगा हो हो गया है. तेल कंपनियों ने महीने के शुरुआत में ही ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. नई दरें रविवार यानी 1 अक्टूबर, 2023 से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये मिलेगी.

अन्य महानगरों में कितनी है कीमत

अभी पिछले महीने ही दाम में कटौती की गई थी, जिसके बाद सितंबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम की कीमत दिल्ली में 1,522 रुपये हो गई थी. लेकिन अबव 01 अक्टूबर 2023 से दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों की बात करें तो, कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1636 रुपये का नहीं बल्कि अब 1839.50 रुपये का मिलेगा. मुंबई में इसकी कीमत 1482 रुपये से बढ़कर 1684 रुपये, जबकि चेन्नई में ये 1898 रुपये में मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- प्रतिबंध का असर: देश से 90 परसेंट तक गिरा चावल का निर्यात, विदेशी मार्केट में हाहाकार 

घरेलू गैस सिलेंडर का क्या है हाल

बात करें घरेलू सिलेंडर की तो एक महीना पहले ही सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की भारी कटौती की थी. इसके बाद 1 अक्टूबर को घरेलू एलपीजी की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. यह अपने पुराने रेट पर बना हुआ है.

बाहर खाना हो सकता है महंगा

आपको बता दें कि सितंबर महीने से पहले अगस्त महीने की शुरुआत में भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत देते हुए इन्हें 99.75 रुपये कम किया था. इस हिसाब से देखें तो बीते दो महीनों में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का भाव 257 रुपये तक कम हो गया था. वहीं त्योहारों के सीजन शुरू होने से पहले अब इसकी कीमतों में एक बार फिर से बड़ा इजाफा किया गया है. इससे घर से बाहर खाने वाले लोगों के लिए होटल और रेस्त्रां में खाना महंगा पड़ सकता है. क्योंकि होटल रेस्त्रां में कमर्शियल गैस सिलेंडर का ही इस्तेमाल किया जाता है.

MORE NEWS

Read more!