वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट में केवीके पटना को मिला पहला स्थान, राज्य में खुशी की लहर 

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट में केवीके पटना को मिला पहला स्थान, राज्य में खुशी की लहर 

मुंबई में चल रहे वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट में बीएयू ने लहराया परचम. सामुदायिक रेडियो स्टेशन, कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) बाढ़ ने सभी श्रेणियों में पहला स्थान प्राप्त किया है. जिसके बाद विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है.

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिटवर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • Patna,
  • May 03, 2025,
  • Updated May 03, 2025, 4:22 PM IST

रेडियो पर प्रसारित होने वाले कृषि कार्यक्रम आज भी लोगों के बीच काफी प्रासंगिक बने हुए हैं. इसका एक सफल उदाहरण बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन है, जिसने आज विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बना ली है. बीएयू द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन, कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) बाढ़, पटना ने मुंबई में आयोजित वैश्विक सम्मेलन "वेव-2025" में सभी श्रेणियों में पहला स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है. एक से चार मई तक चलने वाले "वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट" के उद्घाटन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामुदायिक रेडियो के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. उन्होंने विश्वविद्यालय से संचालित इस रेडियो के बारे में जानकारी ली और प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में पूछा.

IIMC को पछाड़ बीएयू बना नंबर वन

भारत सरकार द्वारा आयोजित "वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट" मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में बीएयू के एफएम ग्रीन को 'कृषि और ग्रामीण विकास आधारित कार्यक्रम' श्रेणी में और केवीके बाढ़ (पटना) को 'महिला और बाल विकास' श्रेणी में फाइनल में स्थान मिला था. इस सम्मेलन में कुल 32 श्रेणियों में 700 से अधिक फाइनलिस्ट चयनित हुए थे, जिनमें, रेडियो श्रेणी में केवीके बाढ़, पटना को गोल्ड अवॉर्ड प्रदान किया गया, जबकि जेएनयू स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) को सिल्वर अवॉर्ड मिला. इस आयोजन के लिए दुनिया भर के 100 से अधिक देशों के एक लाख से अधिक क्रिएटर्स ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को अपनी प्रविष्टियां भेजी थीं.

वेव्स अवॉर्ड में शामिल हुईं कई बड़ी हस्तियां

मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में आयोजित इस वर्ल्ड ऑडियो विजुअल समिट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, टीवी टुडे के प्रमुख अरुण पुरी, फिल्म अभिनेता अनुपम खेर, आमिर खान, नागार्जुन सहित कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं. वहीं, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पद्मश्री प्रसून जोशी ने केवीके बाढ़, पटना को यह अवॉर्ड प्रदान किया. बाढ़ केवीके रेडियो प्रभारी संगीता कुमारी ने पुरस्कार लिया.

अवॉर्ड मिलने पर बीएयू में खुशी की लहर

बाढ़ केवीके को अवॉर्ड मिलने के बाद बिहार कृषि विश्वविद्यालय में बधाइयों का सिलसिला जारी है. सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी पुरस्कार मिलने पर रेडियो स्टेशन की टीम से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. बीएयू के कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह ने कहा, "मुंबई में चल रहे इस वैश्विक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रेडियो स्टेशन को गोल्ड अवॉर्ड मिलना पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है. 100 से अधिक देशों के बीच बिहार कृषि विश्वविद्यालय को प्रतिनिधित्व का अवसर मिला और हमने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपना परचम लहराया है. यह अवॉर्ड केवीके बाढ़ को महिला और बाल विकास पर आधारित कार्यक्रम "अपनी क्यारी, अपनी थाली" के लिए प्रदान किया गया.इस कार्यक्रम के निर्माण में एफएम ग्रीन ने विशेष सहयोग दिया.

MORE NEWS

Read more!