प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती की आधारशिला रखने के अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए किसानों की चर्चा की. उन्होंने किसानों के लिए किए गए काम को गिनाया और कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए गरीब, किसान, युवा और महिलाओं को मिलकर काम करना होगा.
ये भी पढ़ें: मखाना बोर्ड से किसानों का भाग्य बदलेगा, मखाना रिसर्च सेंटर को भी नेशनल स्टेटस दिया...बिहार में बोले PM Modi
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि अमरावती सिर्फ एक शहर नहीं है, बल्कि एक "शक्ति" है, एक ऐसी ताकत जो राज्य को आधुनिक बनने में सक्षम बनाएगी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि अमरावती आंध्र प्रदेश के युवाओं के सपनों को पूरा करेगा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), हरित ऊर्जा और औद्योगिक विकास जैसे क्षेत्रों में एक अग्रणी शहर बनेगा. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को इस दृष्टि को वास्तविकता में बदलने में मदद करने के लिए रिकॉर्ड गति से सहायता देगी.
पीएम मोदी ने उनके नेतृत्व में भारत की तेज प्रगति पर जोर देते हुए कहा, "पिछले 10 वर्षों में हम विकास और कार्यों के मामले में शीर्ष देशों में आ गए हैं. आज भी राज्य में विकास के लिए कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं, चाहे वह रेल हो या सड़क परियोजना."
ये भी पढ़ें: MSP: बीजेपी या कांग्रेस...किसकी सरकार ने किया एमएसपी पर सबसे ज्यादा खर्च?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today