झारखंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा अभी तक नहीं हुई है पर इससे पहले ही सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. इस बार इस हलचल के केंद्र में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सोरेन परिवार के सबसे करीबी और खास माने जाने वाले चंपई सोरेन हैं. वर्तमान में चंपई सोरेन झारखंड में कैबिनेट मंत्री हैं. दरअसल खबर यह आ रही है कि चंपई सोरेन भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं. उनके साथ पार्टी के छह और विधायक भी शामिल हैं. सभी लोग दिल्ली रवाना हो चुके हैं. अगर यह खबर सच होती है तो झारखंड में चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए यह बड़ा झटका होगा.
चंपई सोरेन के साथ दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेमब्रोम, समीर मोहंती शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं और उनके साथ 6 विधायक भी दिल्ली आ रहे हैं. इन सभी विधायकों से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेतृत्व का संपर्क नहीं हो पा रहा है. कहा जा रहा है कि ये सभी विधायक भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, JMM के इन विधायकों से पार्टी का भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि लोबिन हेम्ब्रोम ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वो जेएमएम छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं और चमरा लिंडा लोकसभा चुनाव में पार्टी लाइन से अलग हटकर पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि जेएमएम ने उनके खिलाफ कोई फैसला अभी तक नहीं सुनाया है.
ये भी पढ़ेंः भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग में राकेश टिकैत ने किसानों को दिया हरियाणा चुनाव में भाग लेने का आदेश
चंपई सोरेन समेत अन्य विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर जेएमएम ने चुप्पी साध ली है. इसे लेकर किसान तक ने जेएमएम के प्रवक्ता और नेताओं से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. पार्टी के केंद्रीय सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने फोन उठाया पर किसान तक का नाम सुनते ही कहा कि वो कहीं बैठे हुए हैं अभी कुछ नहीं बोल सकते हैं इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया. वहीं बीजेपी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की खबर महज अफवाह नहीं है. बीजेपी के अंदर यह बात चल रही है कि चंपई सोरेन छह विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः चंपई को अपने पाले में क्यों करना चाहती है BJP, उनके आने से कैसे बदलेगा समीकरण?
शनिवार को ही पत्रकारों से बात करते हुए चंपई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों को झूठ बताया था. उन्होंने कहा था कि वो जहां हैं वही ठीक है. इस बीच पूर्व जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने चंपई सोरेन से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी. लोबिन हेम्ब्रम ने आधे घंटे की इस मुलाकात को सामान्य मुलाकात बताया था. इसके बाद चंपई सोरेन कोलकाता रवाना हो गए थे, सूत्रों के मुताबिक यहां पर उन्होंने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की थी इसके बाद वो आज सुबह फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. बता दें कि चंपई सोरेन को बीजेपी में लाने के लिए बीजेपी के कई बड़े नेता लगे हुए थे.
झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम नेता चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि, चंपई सोरेन ने कहा कि वह और अधिक काम करना चाहते हैं, इसके बावजूद पांच महीने तक सीएम रहने के बाद उन्हें बाहर कर हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन का अपमान किया. वह कोल्हान क्षेत्र के एक मजबूत नेता हैं और उन्हें 'कोल्हान टाइगर' के नाम से जाना जाता है. उसे निर्मम तरीके से हटाया गया. जहां तक पार्टी (बीजेपी) में उनके प्रवेश का सवाल है, फैसला हमारे केंद्रीय और राज्य नेतृत्व के हाथ में है.