भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग में राकेश टिकैत ने किसानों को दिया हरियाणा चुनाव में भाग लेने का आदेश 

भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग में राकेश टिकैत ने किसानों को दिया हरियाणा चुनाव में भाग लेने का आदेश 

मुजफ्फरनगर के सिसौली में किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) की एक मासिक बैठक हुई. इस मीटिंग में संगठन के पदाधिकारियों और स्थानीय किसानों के साथ दूरदराज के जिलों के किसान शामिल हुए. बैठक में संगठनात्मक और बिजली के मुद्दों पर भी जमकर चर्चा हुई. इस दौरान बीकेयू के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया.

Advertisement
भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग में राकेश टिकैत ने किसानों को दिया हरियाणा चुनाव में भाग लेने का आदेश बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने किसानों से की बड़ी अपील

मुजफ्फरनगर के सिसौली में किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) की एक मासिक बैठक हुई. इस मीटिंग में संगठन के पदाधिकारियों और स्थानीय किसानों के साथ दूरदराज के जिलों के किसान शामिल हुए. बैठक में संगठनात्मक और बिजली के मुद्दों पर भी जमकर चर्चा हुई. इस दौरान बीकेयू के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया. टिकैत ने इस दौरान किसानों की जमीनों में सरकार की बढ़ती दिलचस्पी पर भी जोर दिया. एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई है. 

जमीन जब्‍त करना मकसद 

राकेश टिकैत ने इस दौरान ऐलान किया कि 6 अक्‍टूबर को उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महेंद्र सिंह टिकैत का जन्‍मदिन मनाया जाएगा. इसके साथ ही उन्‍होंने एक किसान महापंचायत का भी ऐलान किया है. टिकैत ने यहां पर किसानों से कहा, 'फसल के दाम कम हैं जबकि जमीन के दाम ऊंचे हैं. किसान अपनी जमीन बेच रहे हैं और व्यापारी उसे खरीद रहे हैं. किसानों को सही फसल के दाम से वंचित करके सरकार उन्हें कर्ज में धकेल रही है. इसका मकसद सिर्फ किसानों की जमीनें जब्त करना है.' 

यह भी पढ़ें-Kisan Card से खाद, बीज और कीटनाशक खरीद सकेंगे किसान, 1 सितंबर से शुरू होगी स्कीम 

बदला और बदलाव की नीति 

टिकैत ने किसानों की रक्षा करने और इन अन्यायों से लड़ने के लिए एक मजबूत संगठन के महत्व को रेखांकित किया. चुनाव आयोग की तरफ से हरियाणा के चुनाव की हाल ही में की गई घोषणा का भी टिकैत ने जिक्र किया. टिकैत ने 750 किसानों के बलिदान को न भूलने की अपील साथी किसानों से की. उन्होंने कहा, 'हरियाणा के किसान इस बार 'बदला और बदलाव' की नीति के तहत काम करेंगे. हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि आप वहां जाएं और उनका समर्थन करें.' 

यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले किसानों के लिए सीएम सैनी की 10 बड़ी घोषणाएं

किसान महापंचायत का ऐलान 

बैठक के अंत में टिकैत ने एक बड़े आयोजन की घोषणा की. उन्‍होंने कहा, 'हम 6 अक्टूबर, 2024 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती मनाएंगे. साथ ही, हम अपने मुद्दों को उठाने के लिए एक बड़ी किसान सभा का आयोजन करेंगे. इस आयोजन की तैयारी गांव स्तर पर शुरू करें.' इस सभा में मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बुलंदशहर के जिला अध्यक्षों के साथ-साथ वरिष्‍ठ पदाधिकारी और खाप नेता भी मौजूद थे.

POST A COMMENT