AIC ने GeoSmart India 2025 में Agriculture के लिए Geospatial Excellence Award जीता

AIC ने GeoSmart India 2025 में Agriculture के लिए Geospatial Excellence Award जीता

उपग्रह इमेजरी, रिमोट सेंसिंग और GIS आधारित फसल मॉनिटरिंग के नवाचारों से दावा निपटान तेज, जोखिम मूल्यांकन पारदर्शी. AIC के प्रयासों को राष्ट्रीय मंच पर सराहना.

GeoSmart India 2025GeoSmart India 2025
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Dec 05, 2025,
  • Updated Dec 05, 2025, 6:19 PM IST

Agriculture Insurance Company of India Limited (AIC) को Bharat Mandapam, New Delhi में आयोजित GeoSmart India 2025 में Agriculture के लिए Geospatial Excellence Award से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार AIC के भू-स्थानीय तकनीकों के उपयोग के क्षेत्र में नेतृत्व को मान्यता देता है.

उपग्रह imagery, Remote Sensing, GIS-आधारित फसल मॉनिटरिंग और Geospatial modelling के एकीकृत प्रयासों से AIC ने फसल नुकसान आकलन में सुधार किया है, दावा निपटान तेज किया है और जोखिम मूल्यांकन में पारदर्शिता बढ़ाई है. AIC का डेटा-चालित दृष्टिकोण लाखों किसानों को समय पर सहायता देता है. इस इनोवेशन ने राष्ट्रीय स्तर पर मानक स्थापित कर किसान कल्याण को आगे बढ़ाया है और जलवायु-प्रतिरोधी कृषि तंत्र को मजबूत किया है.

यह पुरस्कार AIC के उस मिशन का प्रमाण है जो किसानों को मौसमीय और बाजार अस्थिरताओं से सुरक्षित रखने के लिए सुलभ, विश्वसनीय और समय पर बीमा समाधान प्रदान करता है.

एआईसी के कार्यकारी निदेशक संजय लल्ला ने कहा “Geospatial तकनीकें कृषि जोखिम प्रबंधन को परिवर्तनकारी बना रही हैं, जिससे किसानों के लिए सटीक और समय पर निष्पक्ष परिणाम मिलते हैं, यह मान्यता हमें प्रेरित करती है कि भू-सम्बद्ध सूचनाओं के प्रयोग को और बढ़ाकर समावेशी कृषि वृद्धि के लिए नवाचार जारी रखें.”

MORE NEWS

Read more!