Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. राम मंदिर के लिए लोगों का जोश ओर जुनून कुछ ऐसा है कि हर कोई अपनी ओर से कुछ न कुछ भेंट कर रहा है. अयोध्या रामलला के लिए देश हीं नहीं विदेशों से भी उपहार आ रहे हैं. ऐसा ही एक उपहार राजस्थान से आया है. यह उपहार सोने और चांदी से निर्मित भगवान के भोग का थाल है. यह थाल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को प्रदान किया गया है. थाल के नीचे का हिस्सा 24 कैरेट सोने का है. जिसमें चांदी के हनुमान जी बने हुए हैं. इस थाली में 15 श्लोक लिखे हैं, जो सुंदरकांड से लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि जिस थाली रामलला के 56 भोग परोसे जाएंगे वो थाली बेहद खास है, इन थालियों को विशेष तौर पर सोने और चांदी से बनाया गया है. जयपुर के एक राम भक्त कारीगर ने इसे बनाया है, और सुंदर कांड के कई श्लोक उस पर उकेरे गए है.
हनुमान जी पहाड़ उठाये मुद्रा में बैठे हुए हैं और उसके ऊपर एक बड़ी सी चांदी की थाल है. चांदी की थाल के ऊपर कमल पुष्प के रूप में कटोरी पात्र हैं. एक कलश के रूप में चांदी का कलश है. चांदी के कलश में भगवान श्री राम का तिलक, ध्वज, सूर्य बना हुआ है और भगवान श्री राम के रथ के रूप में कलश के नीचे के हिस्से में चार अश्व घोड़ा बना हुआ है. घोड़े की पीठ पर यह कलश स्थापित है. बताया जा रहा है कि यह भोग की थाल 22 जनवरी के दिन भगवान श्री राम को भोग के रूप में अर्पित की जाएगी. हालांकि श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढे़ं- CM Yogi बोले : पिछली सरकारों की अनदेखी के कारण कर्ज में डूबे किसान खुदकुशी करने को थे मजबूर
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के तत्वावधान में श्रीरामजन्मभूमि पर प्रधानमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में 22 जनवरी को प्रभु श्रीरामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होना है. इसे लेकर संपूर्ण अयोध्या धाम, उत्तर प्रदेश व देश में उत्साह का माहौल है.
कई शताब्दियों के बाद आने वाले इस पल के दर्शन कर श्रद्धालुओं को अंत:करण से आनंद की अनुभूति होगी. यह भारत के विश्वास व लोकआस्था, गौरव की पुर्नप्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. सीएम ने विश्वास जताया कि अभी तक जैसे सभी कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुए हैं, वैसे ही 22 जनवरी का कार्यक्रम भी ऐतिहासिक होगा. जनता व आमजनमानस के सहयोग, संतों के आशीर्वाद और रामलला की कृपा से इसे सकुशल संपन्न करने में सफल होंगे.
सीएम ने कहा कि पांच सदी के बाद यह अवसर आया है, इसलिए हर किसी के मन में उमंग व उत्साह है. हर श्रद्धालु दर्शन करना चाहता है. जो भावनाएं आपके मन में हैं, वहीं हमारे मन में भी है. मेरी अपील है कि बेहतर तालमेल व समन्वय से दर्शन हो पाएगा. अयोध्या में किसी को भी परेशानी न होगी. भीषण शीतलहरी चल रही है. पैदल न आएं। हम जनपदों व राज्यों को व्यवस्था दे रहे हैं. तीर्थ क्षेत्र न्यास से चर्चा कर कार्ययोजना बनाएंगे. सीएम ने अनुरोध किया कि हम सभी का दायित्व है कि अव्यवस्था की स्थिति न बने.