Agri Machine: अब अनाज को साफ करने का झंझट होगा खत्म, बस इस्तेमाल कर लें ये मशीन

Agri Machine: अब अनाज को साफ करने का झंझट होगा खत्म, बस इस्तेमाल कर लें ये मशीन

फसलों की तुड़ाई के बाद स्टोरेज से पहले किसानों के सामने अनाज की सफाई की चुनौती होती है. कई बार धूल, पत्थर, लकड़ी के टुकड़ों और बीजों के अवशेष के कारण अनाज में गंदगी रह जाती है, जिससे किसानों को अच्छे दाम नहीं मिलते हैं. लेकिन अब इन सभी परेशानियों के हल के लिए आप इस मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement
अब अनाज को साफ करने का झंझट होगा खत्म, बस इस्तेमाल कर लें ये मशीनअनाज साफ करने वाली मशीन

बदलते दौर में जरूरी है कि हम भी उस दिशा में खुद को बदलते रहें. नहीं तो हमें छोटे से छोटे काम को करने के लिए अधिक समय और पैसे की जरूरत होने लगेगी. कृषि क्षेत्र की बात करें तो आज विज्ञान और तकनीक की मदद से हर काम बहुत आसान हो गया है. किसान खेती के लिए कृषि मशीनों का प्रयोग कर खेती-किसानी से जुड़े सभी कामों को आसानी से पूरा कर रहे हैं. ऐसे में किसानों के लिए फसलों की तुड़ाई के बाद स्टोरेज से पहले अनाज की सफाई में सहूलियत के लिए ऐसी बहुत सी मशीनें बाजार में आ गई हैं जिनकी मदद से किसानों के लिए अनाज की सफाई करना आसान हो गया है. ऐसी ही एक मशीन है ग्रेन क्लीनर. आइए जानते हैं इस मशीन का क्या फायदा है.

ग्रेन क्लीनर मशीन के फायदे

ग्रेन क्लीनर की मदद से किसान अनाज से धूल, भूसी , पत्थर, कीड़े, फफूंद को आसानी से साफ कर सकते हैं. इस मशीन के इस्तेमाल से अनाज की क्वालिटी बनी रहती है. इस मशीन में कीटों और रोगों को रोकने की भी क्षमता होती है, जिससे अनाज में कीट और रोग लगने के आसार कम हो जाते हैं. इसके अलावा साफ-सुथरे अनाज को स्टोर करना भी बेहद आसान होता है और इनकी शेल्फ लाइफ भी लंबी होती है. साथ ही अनाज की सफाई का किसानों को और भी फायदा होता है क्योंकि साफ-सुथरे अनाज की बाजार में मांग ज्यादा होती है और इसकी अच्छी कीमत भी मिलती है.

कैसे काम करती है ये मशीन

ग्रेन क्लीनर मशीन के कुछ हिस्से होते हैं जो अलग-अलग तरह से अनाज की सफाई करते हैं जैसे- वाइब्रेटिंग स्क्रीन, यह अनाजों का छानने का काम करती है जिसकी मदद से अलग-अलग तरह की गंदगी अनाज से अलग हो जाती है. दुसरा एयर ब्लोअर, यह अनाज से धूल और हल्के बीजों को हवा की मदद से हटाता है. इसके अलावा सिव्स ये कई अलग-अलग आकार के होते हैं , जो कि अनाजों को आकार के अनुसार छानने का काम करते हैं. हॉपर, ग्रेन मशीन के इस हिस्से से अनाज को मशीन के अंदर सफाई के लिए डाला जाता है. साथ ही डिस्चार्ज हॉपर, यह ग्रेन मशीन का वो हिस्सा है जहां से साफ किए गए अनाज को मशीन से बाहर निकाला जाता है.

ग्रेन क्लीनर मशीन की कीमत

अगर कोई छोटा किसान है जिसका उत्पादन कम है तो वो 0.4HP की सिंगल मोटर मशीन का इस्तेमाल कर सकता है, किसान चाहें तो 50 वॉट की डबल मोटर वाली मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है तो ज्यादा क्षमता वाली बड़ी ग्रेन क्लीनर मशीन भी बाजार में उपलब्ध है. बात करें इस मशीन के कीमत कि तो इसके बाद HP के हिसाब से अलग-अलग हैं. ये मशीन 35000 से लेकर लाख रुपये तक की है.

POST A COMMENT