
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, अधिक कमाई के चक्कर में राजगढ़ जिले के करनवास पुलिस थाना क्षेत्र में नकली पशु आहार पकड़ा गया है. एक व्यापारी ब्रांडेड कंपनी के पशु आहार की जगह पर नकली पशु आहार पशुपालकों को बेच रहा था. गुरुवार को पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस ने कॉपीराईट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए व्यापारी को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक ट्रक पशु आहार जब्त करते हुए व्यापारी का गोदाम सील कर दिया.
इस कार्रवाई के बाद जिले में नकली पशु आहार बेचने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है. कुछ व्यापारियों ने अपने नकली माल को इधर-उधर कर दिया है. बताया जा रहा है कि राजगढ़ जिले के करनवास पुलिस थाना अंतर्गत एक स्थान पर गोयनका कंपनी के ब्रांड के पशु आहार की जगह पर नकली पशु आहार बेचे जाने की सूचना जब कंपनी के अधिकारियों को प्राप्त हुई तो करनवास पुलिस को इस मामले से अवगत करवाया.
सूचना पर करनवास पुलिस थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह अपनी टीम के साथ कंपनी के अधिकारियों को लेकर व्यापारी के यहां पर पहुंचे, जहां पर व्यापारी के गोदाम में धड़ल्ले से नकली पशु आहार को ब्रांडेड कंपनी की छाप लगी बोरी में भरकर रखा गया था, जिसे पुलिस ने जब्त किया और व्यापारी को गिरफ्तार करते हुए गोदाम को सील कर दिया.
इस मामले में करनवास पुलिस थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि गोयनका कंपनी के सेल्समेन शुभम ने शिकायत की थी कि उनकी गोयनका ब्रांडेड कंपनी में कुछ व्यापारी डुप्लीकेट माल भर कर बेच रहे हैं. इस पर उन्होंने जब पुलिस टीम के साथ रेड डाली तो पता चला कि आरोपी जीवन जायसवाल ट्रेडर्स के नाम पर जो फर्म है. उसमें वो अन्य किसी ब्रांड का पशु आहार मंगाकर गोयनका के बोरों में भरकर सील लगाकर बेचा जा रहा था. वहीं, किसानों की डिमांड अच्छे और उंचे माल की रहती है लेकिन यह डुप्लीकेट माल गोयनका के बोरों में नकली सील लगाकर बेच रहे थे.