फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने भू माफिया गैंग के दो ऐसे शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो अपने गैंग के साथ मिलकर भोले भाले किसानों की खेती की भूमि को फर्जी कागजात तैयार कर चुपचाप बेचने का काम करता है. ये गैंग इतना शातिर है कि किसानों की लाखों करोड़ों रुपये की भूमि को बड़ी ही आसानी से बेच देता है और जब तक जमीन के मालिक को इसकी जानकारी होती है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.
दरसअल, कुछ दिन पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव निवासी रिजवान नाम के किसान ने शिकायत दर्ज कराते हुए ये बताया था कि कृषि की 13 बीघा जमीन का बैनामा (Sale Deed) करने के नाम पर कुछ लोगों ने फर्जी कागजात के आधार पर उनके साथ 28 लाख रुपये की धोखाधड़ी करते हुए एक बड़ा फ्रॉड किया है. इस शिकायत पर एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा द्वारा कई टीमों को गठित कर इस मामले पर लगाया गया था. जिसने इस मामले में राजवीर और इस्लाम नाम के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस गैंग के तीन सदस्य पवन, हाशिम और पुष्पेंद्र अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आए इन दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि इनका एक पांच सदस्यों का संगठित गैंग है, जो किसानों की जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर उसे बेचने के बाद मोटा मुनाफा कमाया करते थे. गिरफ़्त ने आए इन बदमाशों के पास से पुलिस ने 10 लाख 50 हज़ार रुपये भी बरामद किए. जानकारी के मुताबिक ये गैंग पहले भी ऐसे ही किसानों की कृषि भूमि के फर्जी कागज बनाकर कई फ्रॉड कर चुके हैं.
इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए, मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ये एक गंभीर प्रकरण है. शाहपुर थाने में पिछले दिनों मेरे सामने एक शिकायत मिली थी. जिसके बाद मेरे द्वारा सीओ बुढ़ाना को जांच दी गई थी कि कहां फ्रॉड हुआ है. इसमें जांच के बाद फ्रॉड का अभियोग 353/25 दर्ज किया गया था. इस मामले में इस्लाम नाम का जो व्यक्ति है. वो मुजफ्फरनगर शहर का निवासी है. वह गैंग बनाकर जमीन का पूरा डॉक्यूमेंट तैयार करता था और बैनामा करने के नाम पर 25 लाख रुपये ले लेता था.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today