कोल्ड स्टोरेज से 2 करोड़ रुपये के ड्राई फ्रूट्स की लूट, 100 दुकानदारों को हुआ नुकसान

कोल्ड स्टोरेज से 2 करोड़ रुपये के ड्राई फ्रूट्स की लूट, 100 दुकानदारों को हुआ नुकसान

एसएसपी, अमृतसर (ग्रामीण) चरणजीत सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, मालिक हैप्पी अरोड़ा ने कहा कि उनकी कोल्ड स्टोरेज में 100 किराना स्टोर मालिकों के सूखे मेवे रखे हुए थे.

Dry fruits and nuts not only to take care of your health but also to provide the right nutrition, to your baby. (Photo courtesy: Getty)Dry fruits and nuts not only to take care of your health but also to provide the right nutrition, to your baby. (Photo courtesy: Getty)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 08, 2024,
  • Updated Sep 08, 2024, 12:04 PM IST

पंजाब के अमृतसर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के इब्बन कलां गांव में बहुत बड़ी लूट हुई है. कहा जा रहा है कि हथियारबंद बदमाशों ने मंगलवार और बुधवार की रात को कोल्ड स्टोरेज से करोड़ों रुपये के ड्राई फ्रूट्स की लूट की है. इससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इब्बन कलां गांव में कोल्ड स्टोरेज में कम से कम 30 हथियारबंद बदमाशों ने चौकीदारों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. इसके बाद 2 करोड़ रुपये के ड्राई फ्रूट्स (सूखे मेवे) लूट लिए. खास बात यह है कि संदिग्ध आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद जाते समय अपने साथ सीसीटीवी कैमरे और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) भी लूटकर ले गए. पुलिस को अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि इस मामले में कोल्ड स्टोरेज से जुड़े किसी व्यक्ति की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  महाराष्ट्र के पहले सोलर प्रोजेक्ट से बिजली का उत्पादन शुरू, अब सिंचाई की नहीं होगी दिक्कत

100 किराना स्टोर मालिकों के थे ड्राई फ्रूटस्

एसएसपी, अमृतसर (ग्रामीण) चरणजीत सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, मालिक हैप्पी अरोड़ा ने कहा कि उनकी कोल्ड स्टोरेज में 100 किराना स्टोर मालिकों के सूखे मेवे रखे हुए थे. उन्होंने कहा कि चारदीवारी शहर के मजीठ मंडी क्षेत्र के किराना और सूखे मेवे व्यापारियों ने अपने ड्राई फ्रूट्स कोल्ड स्टोरेज में रखे थे. 

ट्रक से आए थे 30 से अधिक लुटेरे

उन्होंने कहा कि भंडारण की सुरक्षा के लिए चार चौकीदार तैनात किए गए थे. उन्होंने कहा कि रात को 30 से अधिक लोग दो ट्रकों में आए और सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया. उन्होंने ट्रक में सूखे मेवे के बैग बांधे और तड़के मौके से फरार हो गए. जबकि, एसएसपी ने कहा कि इतनी बड़ी लूट में किसी अंदरूनी व्यक्ति की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की टीमें कई पहलुओं पर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों के बारे में कुछ सुराग खोजने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

ये भी पढ़ें-  यूपी में 10 सितंबर से होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी, जानें- कैसा रहेगा आज का मौसम

 

MORE NEWS

Read more!