पाकिस्‍तान का रोका गया पानी राजस्‍थान भेजने की उठी मांग, इन जिलों के किसानों को होगा फायदा

पाकिस्‍तान का रोका गया पानी राजस्‍थान भेजने की उठी मांग, इन जिलों के किसानों को होगा फायदा

राजस्‍थान के किसानों ने मांग उठाई है कि रोके गए पानी की सप्‍लाई राजस्‍थान में की जाए. सरकार पाकिस्तान का पानी बंद करने के बाद अब राजस्थान में पानी सप्‍लाई की मात्रा बढ़ाए. इससे कई जिलों के किसानों को फायदा होगा.

Harike BarrageHarike Barrage
क‍िसान तक
  • Sriganganagar,
  • Apr 29, 2025,
  • Updated Apr 29, 2025, 7:13 PM IST

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 24 भारतीयों और दो विदेशी नागरिकों की मौत के बाद भारत ने बड़ा एक्‍शन लेते हुए पाकिस्‍तान के साथ सिंधु जल समझौता स्‍थगित कर दिया है. इसी के साथ पाकिस्‍तान जाने वाले पानी का बहाव बंद कर दिया गया है. इस बीच, अब राजस्‍थान से किसानों ने मांग उठाई है कि रोके गए पानी की सप्‍लाई राजस्‍थान में की जाए. सरकार पाकिस्तान का पानी बंद करने के बाद अब राजस्थान में पानी सप्‍लाई की मात्रा बढ़ाए. इससे कई जिलों के किसानों को फायदा होगा. 

हरविंद्र सिंह गिल ने लिया बैराज का जायजा

इस बीच, गंगनहर प्रोजेक्ट के चेयरमैन हरविंद्र सिंह गिल हरिके बैराज पहुंचे और जलस्‍तर का जायजा लिया. इस डैम के जरिए ही इंदिरागांधी नहर में पानी पहुंचता है. हरविंद्र सिंह गिल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के पास अब मौका है कि वह पानी को राजस्‍थान में सप्‍लाई करे. इससे यहां कि गंगनहर को 2 हजार क्यूसेक की जगह 6 हजार क्यूसेक तक यानी तीन गुना पानी मिल सकता है. वहीं, राजस्थान की सबसे बड़ी नहर इंदिरा गांधी नहर को 12 हजार क्यूसेक की जगह 20 हजार क्यूसेक तक पानी मिल सकता है.

पानी राजस्‍थान में सप्‍लाई करने की मांग

किसानों ने मांग की है कि हरिके बैराज से पाकिस्तान को जाने वाला पानी बंद कर दिया और राजस्‍थान में भेजा जाए. पाकि‍स्‍तान के साथ सिंधु जल समझौता स्‍थगित करने के मद्देनजर केंद्र सरकार राजस्थान के किसानों की किस्मत बदल सकती है. हर दिन हजारों क्यूसेक पानी पाकिस्तान चला जाता है. लेकिन सप्‍लाई डायवर्ट करने से राजस्‍थान के कई जिलों में यह पानी जा सकता है. इससे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर जैसे जिलों को भरपूर पानी मिल सकता है.

पंजाब ने केंद्र पर लगाया ये आरोप

वहीं, पंजाब और हरियाणा के बीच लंबे समय से चला आ रहा पानी का विवाद एक बार फिर खुलकर के सामने आया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर केंद्र पर आरोप लगाया कि वह उनपर हरियाणा को अपने हि‍स्‍से का पानी देने का दबाव बना रही है. उन्‍होंने कहा कि पंजाब हरियाणा को अपनी जल सीमा से बाहर जरा भी अतिरिक्त पानी नहीं देगा.

मुख्यमंत्री मान ने अपने एक्‍स अकाउंट पर जारी किए गए वीडियो में कहा कि हरियाणा अपनी पूरी हिस्सेदारी का पानी इस्तेमाल कर चुका है. अब पंजाब एक बूंद पानी भी अतिरिक्त नहीं देगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर दबाव डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब के पानी को लेकर एक और गंदी चाल चली जा रही है, हम इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे. (हरनेक सिंह की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!