दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरे का कहर, IMD ने ड्राइवरों के लिए जारी की सलाह

दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरे का कहर, IMD ने ड्राइवरों के लिए जारी की सलाह

बुलेटिन में कहा गया है कि पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़ हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पालम, बरेली, लखनऊ, वाराणसी और ग्वालियर में 30 मीटर से कम दृश्यता दर्ज की गई.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 28, 2023,
  • Updated Dec 28, 2023, 3:07 PM IST

पूरे उत्तर भारत में इस समय जबरदस्त कोहरे का कहर जारी है. कोहरे के कारण दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में विजिब्लिटी प्रभआवित हो रही है. हालांकि इस बीच न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है.  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है, जबकि घने कोहरे के कारण शहर के कई हिस्सों में दृश्यता प्रभावित हुई. दिल्ली में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 22 ट्रनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. इसके साथ ही आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, "उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा रहा. इस दौरान विजिब्लिटी 0-25 मीटर रही.

बुलेटिन में कहा गया है कि पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़ हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पालम, बरेली, लखनऊ, वाराणसी और ग्वालियर में 30 मीटर से कम दृश्यता दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं कोहरे के कारण दिल्ली की एक्यूआई में सुधार हुआ है, पर इसके बाद भी शहर की वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में थी. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत थी. आईएमडी ने 31 दिसंबर तक देर और सुबह के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है.

ये भी पढ़ेंः फसलों पर मंडरा रहा झुलसा रोग का खतरा, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीका

घने कोहरे को लेकर जारी की गई सलाह

घने कोहरे को लेकर जारी किए गए सलाह में कहा गया है कि ड्राइवर वाहन चलाते वक्त फॉग लाइट का इस्तेमाल करें, साथ ही यात्रियों को एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के शेड्यूल के बारे में अपडेट रहने के लिए कहा गया है. आईएमडी ने कहा है कि गाड़ी चलाते समय या परिवहन के किसी भी साधन का उपयोग करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों में कहा गया है कि सुबह 9 बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 377 था.

ये भी पढ़ेंः प्याज की फसल में कब रोक दें सिंचाई, थ्रिप्स और माइट कीटों से बचाव का उपाय भी जानिए

एक्यूआई का स्तर

आपको बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को "अच्छा" माना जाता है. जबकि  51 और 100 के बीच के एक्यूआई को "संतोषजनक" श्रेणी में रखा जाता है. वहीं 101 और 200 के बीच "मध्यम", 201 और 300 के बीच के एक्यूआई को "खराब" माना जाता है.  301 और 400 के बीच "बहुत खराब" और 401 और 500 के बीच "गंभीर" माना जाता है.

 

MORE NEWS

Read more!