Chhattisgarh News: धमधा में बोले किसान- बारिश से हुए फसल नुकसान का नहीं मिला मुआवजा

Chhattisgarh News: धमधा में बोले किसान- बारिश से हुए फसल नुकसान का नहीं मिला मुआवजा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा में तीसरे चरण में 07 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए तैयारी की जा रही है. इस बीच दुर्ग जिले के धमधा प्रखंड के अलग-अलग गांवों में किसानों के संग चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें किसानों ने अपनी राय रखी और समस्याएं बताईं.

दुर्ग लोकसभा सीट (सांकेतिक तस्वीर)दुर्ग लोकसभा सीट (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Durg,
  • May 02, 2024,
  • Updated May 02, 2024, 5:33 PM IST

देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव चल रहा है. दो फेज की वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस भीषण गर्मी में भी लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बड़े-बड़े नेता अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं. साथ ही जनता भी उन्हें सुनने के लिए रैली में जा रही है. राष्ट्रीय पार्टी के बड़े नेताओं की रैली में अधिक से अधिक संख्या में मतदाता उन्हें सुनने के लिए पहुंच रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी मतदाताओं में इसी तरह का उत्साह देखा जा रहा है. नेता भी अपने एक-एक वोट की कीमत समझते हैं, इसलिए वो भी एक-एक वोटर को लुभाने के लिए और उन तक अपनी पहुंच बनाने में लगे हुए हैं. 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा में तीसरे चरण में 07 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए तैयारी की जा रही है. इस बीच दुर्ग जिले के धमधा प्रखंड के अलग-अलग गांवों में किसानों के संग चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों ने अपनी राजनीतिक सोच और अपने परेशानियों के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान पार्टी विशेष को लेकर किसानों से अलग-अलग राय सुनने के लिए मिली. किसानों के इस चौपाल में शुरुआत में किसानों ने कांग्रेस का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस गरीब मजदूर किसानों की पार्टी है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया है. 

ये भी पढ़ेंः क्यों समय लगता है मतदान का डाटा प्रकाशित होने में! जानिए पूरी प्रक्रिया इस रिपोर्ट में

किसानों ने बताए अपने मुद्दे

चौपाल में उपस्थित युवाओं ने कहा कि दुर्ग में बेरोजगारी चरम पर है. महंगाई चरम पर है. साथ ही किसानों ने कहा कि धमधा प्रखंड में एक महीने पहले हुई बारिश के कारण रबी फसल को नुकसान हुआ था. पर अभी तक उन किसानों को नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें मुआवजा दिलाने के लिए कोई पहल नहीं की. किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद यहां के सांसद ने कभी गांव का रुख नहीं किया. पांच साल में वो भी गांव का हाल नहीं लेने आए हैं और अब वोट मांगने आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर आज होगा फैसला, राहुल-प्रियंका में कौन?

बीजेपी उम्मीदवार के लिए परेशानी

इस दौरान किसानों ने कांग्रेस नेता के पक्ष में बात करते हुए कहा कि उनका व्यवहार अच्छा है. किसान चौपाल में किसानों ने कहा कि वर्तमान सांसद ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके लिए जनता उन्हें वोट देगी. साथ ही कहा कि 10 साल से क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. अब उन्हें उम्मीद है जो नए सांसद जीत कर आएंगे वो उनके क्षेत्र का और उनका विकास करेंगे. दुर्ग लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट दिया है. बिजय बघेल ने 2019 में यहां से जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को टिकट दिया है. इस बार यहां के चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी हैं. (रघुनंदन पंडा की रिपोर्ट)

 

MORE NEWS

Read more!