Budget 2024: कैंसर की दवा सस्ती, सिगरेट महंगी... क्या हुआ सस्ता-महंगा, देखें पूरी लिस्ट

Budget 2024: कैंसर की दवा सस्ती, सिगरेट महंगी... क्या हुआ सस्ता-महंगा, देखें पूरी लिस्ट

इस नये बजट में सरकार ने कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी घटाई है. इससे वो चीजें सस्ती हो गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार चमक रही है. इस बार भी पूरा बजट उसी पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है.

बजट में क्या हुआ सस्ता-क्या हुआ महंगा (सांकेतिक तस्वीर)बजट में क्या हुआ सस्ता-क्या हुआ महंगा (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 23, 2024,
  • Updated Jul 23, 2024, 4:33 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. यह बजट कई मायनों में खास रहा क्योंकि इस बजट में देश कई सेक्टर में सुधार को लेकर बड़ी घोषणाएं की गई है. बजट से आम आदमी की भी उम्मीदें जुड़ी होती हैं. वह सबसे पहले यह जानना चाहता है कि इस बार के बजट में क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा हुआ है. इस बार के बजट में कैंसर रोगियों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने कैंसर की दवाएं सस्ती कर दी हैं. इसके साथ ही लिथियम आयन बैटरी को भी सस्ती करने की घोषणा की गई है. इससे देश में चलने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते हो जाएंगे साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को भी बढ़ावा मिलेगा. 

इस नये बजट में सरकार ने कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी घटाई है. इससे वो चीजें सस्ती हो गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार चमक रही है. इस बार भी पूरा बजट उसी पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है. क्योंकि विकसित भारत के लिए यह प्राथमिकता है. उन्होंने सरकार की 9 प्राथमिकताओं को गिनाया. इनमें एग्रीकल्चर सेक्टर के साथ शहरी विकास , रोजगार और स्किल डेवलपमेंट, कृषि रिसर्च, ऊर्जा सुरक्षा, इनोवेशन, रिसर्च और ग्रोथ शामिल है. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने लोगों को राहत देते कहा कि सोना चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 प्रतिशत कर दी गई है. साथ ही लेदर फूटवियर पर भी कस्टम ड्यूटी घटाई गई है.

ये भी पढे़ंः Budget 2024: पांच राज्यों में लॉन्च होगा किसान क्रेडिट कार्ड, 1 करोड़ किसानों को सरकार ऐसे करेगी मदद

ये चीजें हुईं सस्ती

कस्टम ड्यूटी घटाए जाने पर कई चीजें सस्ती हुई हैं. अब इन्हें खरीदने के लिए लोगों को जेब  हल्की नहीं करनी पड़ेगी और महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. ये चीजें हुई हैं सस्ती

  • सोना- चांदी सस्ता हुआ है क्योंकि इस पर 6 प्रतिशत ड्यूटी घटाई गई है.
  • मोबाइन फोन और चार्जर सस्ता हो जाएगा. क्योंकि इस पर कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत कम कर दी गई है.
  • मछली का चारा सस्ता हो गया है, मछली पालकों को इससे लाभ होगा.
  • देश में बने चमड़े के उत्पाद जैसे जूते और कपड़े सस्ते हो गए हैं.
  • प्लाटिनम पर कस्टम ड्यूटी 6.4 प्रतिशत घटाई गई है. 
  • इपोर्टेड ज्वेलरी अब सस्ती हो गई है.
  • रासायन पेट्रोकेमिकल सस्ते हुए हैं
  • पीलीसी फ्लेक्स बैनर सस्ता हुआ है. 
  • एक्सरे मशीन सस्ती हुई है
  • बिजली का तार सस्ता हुआ है
  • सोलर सेट्स सस्ते हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः Budget 2024: बिहार में बजट की बहार... सड़क, कॉलेज, स्टेडियम और एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान

ये चीजे हुईं हैं महंगी

  • हवाई सफर करना महंगा हो गया है.
  • सिगरेट महंगा हो गया है.
  • रसायान पेट्रोकेमिकल महंगा हो गया है. 
  • प्लास्टिक के सामान महंगे हो गए हैं. 

 

MORE NEWS

Read more!