कोरोना काल से कृषि के क्षेत्र में लोगों का रुझान काफी तेजी से बढ़ने लगा है. शहरों से नौकरी छोड़कर लौटे लोग काफी तादाद में खेती-किसानी करने लगे हैं. वहीं आज के युवा भी कृषि के क्षेत्र में तेजी से अपना करियर बना रहे हैं और इसके लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. अगर आप भी कृषि क्षेत्र में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं और अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, बिहार कृषि विश्वविद्यालय में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इसके लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर तय की गई है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय में कृषि क्षेत्र में जॉब के लिए निम्नलिखित पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें सहायक नियंत्रक, सहायक रजिस्ट्रार, लैब अटेंडेंट, वनपाल, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी, निजी सहायक, आशुलिपिक, कार्यालय अधीक्षक, निम्न श्रेणी लिपिक, तकनीकी सहायक, शामिल हैं. इन पदों के लिए कुल 82 पदों पर यह भर्ती निकाली गई हैं.
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का पद के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. योग्य उम्मीदवारों के आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और बिहार कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2023 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर तक ही है. इन पदों के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, कंप्यूटर दक्षता परीक्षा, योग्यता आधार, शारीरिक दक्षता परीक्षण को पास करना होगा.
ये भी पढ़ें:- World Mosquito Day 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व मच्छर दिवस? कौन सी 5 बीमारियों की वजह है ये छोटा सा जीव, पढ़ लें पूरी डिटेल
इन सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 37 होनी चाहिए. वहीं सरकारी नियमों के तहत अनुसूचित जनजाति के लिए उम्र में विशेष छूट दी गई है. जैसे कि पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) 40 वर्ष, वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) के छात्रों की उम्र 42 वर्ष है. इसके अलावा फार्म भरने के लिए सामान्य,ओबीसी,ईडब्ल्यूएस और अन्य उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये का फार्म है. वहीं सामान्य (महिला), एससी और एसटी (पुरुष/महिला), उम्मीदवार के लिए 200 रुपये फार्म भरने का शुल्क रखा गया है.
आवेदन करने के लिए आपको बीएयू भर्ती 2023 का अधिसूचना PDF को डाउनलोड करना होगा, जहां से आपको इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र भी मिल जाएगा. जिसे आपको सही से भरकर प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति) कार्यालय, भर्ती शाखा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के पते पर भेज देना है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल साइट bausabour.ac.in की मदद ले सकते हैं.