किसान घर पर लगाएं सुगंधित तेल बनाने का प्लांट, ढाई लाख की सब्सिडी दे रही ये सरकार

किसान घर पर लगाएं सुगंधित तेल बनाने का प्लांट, ढाई लाख की सब्सिडी दे रही ये सरकार

Sarkari Yojana: अब बिहार के किसानों को सुगंधित तेल बनाने का प्लांट लगाने के लिए सरकार मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत ढाई लाख रुपये की सब्सिडी दे रही है. जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ.

किसान घर पर लगाएं सुगंधित तेल बनाने का प्लांटकिसान घर पर लगाएं सुगंधित तेल बनाने का प्लांट
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Aug 18, 2023,
  • Updated Aug 18, 2023, 5:35 PM IST

आजकल सुगंधित तेल का बिजनेस रिकॉर्ड पर है. इस तेल का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है. फेंग शुई से लेकर घरों को सुगंधित बनाने के लिए इस तेल का प्रयोग होता है. अरोमा डिफ्यूजर में भी इस तेल का इस्तेमाल होता है. अगर आप इस तेल को बनाना चाहते हैं तो सरकारी मदद से घर पर इसका प्लांट लगा सकते हैं. इस प्लांट में लेमनग्रास, मेंथा आदि का तेल बना सकते हैं. अगर आप घर पर यह प्लांट लगाना चाहते हैं तो बिहार सरकार आपको ढाई लाख रुपये की सब्सिडी दे रही है.

दरअसल बिहार सरकार किसानों को ये सब्सिडी मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत दे रही है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.

तेल प्लांट लगाने पर इनती मिलेगी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग और बागवानी निदेशालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत तेल बनाने का प्लांट लगाने के लिए सरकार 50 फीसदी का सब्सिडी दे रही है. यानी किसानों को इस प्लांट के लिए इकाई लागत का ढाई लाख रुपये दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- सावधान! अब यूपी में अपराध है पराली जलाना, पकड़े जाने पर देना होगा भारी जुर्माना

लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन

  • किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार के हॉर्टिकल्चर वेबसाइट पर जाएं.
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
  • यहां जाने के बाद आप मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आसवन संयंत्र इकाई के लिए आवेदन करें
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
  • सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.  

यहां से लें योजना से जुड़ी जानकारी

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और सुगंधित तेल बनाने का प्लांट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपको सब्सिडी मुहैया करा रही है. इस योजना के तहत किसान के अलावा कृषक समूह, गैर सरकारी संस्था, स्वयंसेवी संस्था, बिजनेसमैन भी इस सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. सब्सिडी बिहार सरकार की ओर से दी जा रही. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए वेबसाइट के horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!