अमरूद की खेती किसानों के लिए काफी लाभदायक होती है. इसलिए देश के कई राज्यों में किसान इसकी खेती से जुड़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल के भी ऐसे किसान हैं जो इसकी खेती से जुड़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल का पूर्वी बर्धमान जिला भी एक ऐसा ही जिला है जहां पर काफी संख्या में किसान इसकी खेती से जु़ड़ रहे हैं. एक वक्त ऐसा भी था जब यह जिला धान की खेती में अपना अलग स्थान रखता था. आज यह जिला अमरूद की खेती से क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. यहां के किसान काफी संख्या में अमरूद की खेती से जुड़ रहे हैं. पूर्वी बर्धमान जिला पश्चिम बंगाल का एक ऐसा जिला है जो कृषि के क्षेत्र में अव्वल स्थान रखता है.
यहां का मौसम अनाजों के उत्पादन के लिए अनुकूल माना जाता है. अविभाजित बर्दमान जिला पश्चिम बंगाल में चावल का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता था. पर अब विभाजन के बाद पूर्वी बर्दमान अमरूद उत्पादन के हब के तौर उभर रहा है. यहां के किसानों ने धान की खेती के साथ-साथ अपनी आय बढ़ाने का एक नया तरीका ढूंढ लिया है. वे वैकल्पिक खेती के तौर पर अमरूद की खेती को अपना रहे हैं. यहां पर अमरूद की अच्छी मांग है. साथ ही अच्छी पैदावार भी हो रही है, इसलिए किसान इस तरफ आकर्षित हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः Pulses Cultivation : बुंदेलखंड फिर बनेगा दलहन की खेती का हब, सरकार ने लागू किया एक्शन प्लान
'न्यूज18' को यहां के स्थानीय किसान ने बताया कि अमरूद की खेती के कई फायदे हैं. उन्होंने कहा कि जिस समय बाजार में अमरूद की आवक अधिक होती है, उस वक्त इसकी कीमत अधिक होती है. पर सर्दियों में जब बाजार में आम की आवक कम हो जाती है तब अमरूद की कीमत अच्छी मिलती है और कमाई भी अच्छी होती है. अमरूद की खेती से होने वाली कमाई को लेकर किसान ने आगे बताया कि एक बीघा में अमरूद की खेती करने से 15-18 हजार रुपये की कमाई हो जाती है. एक बार पौधों की रोपाई करने के बाद दो साल में उनसे फल मिलना शुरू हो जाता है. इसके बाद किसान आठ साल तक इससे फल ले सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः स्वाद और मिठास में अव्वल है चीनी शक्कर चावल, कीमत और ऑनलाइन ऑर्डर के बारे में जानें
किसान ने यह भी बताया कि अमरूद की खेती अगर किसान खुद करें तो उससे किसान को अधिक फायदा होता है. पूर्वी बर्धमान में अधिक संख्या में किसान अमरूद की खेती को अपना रहे हैं क्योंकि एक बार इसकी खेती करने के बाद किसान सात-आठ साल तक फल हासिल कर सकते हैं. साथ ही बताया कि पश्चिम बंगाल में अमरूद की खपत अधिक होती है. किसान बताते हैं कि वे अमरूद को बाजार ले जाकर बेचते भी खुद हैं. हालांकि कई बार विक्रेता आकर उनके बागान से ही अमरूद खरीद लेते हैं. इसकी खेती में कम मेहनत और कम लागत में किसान लंबे समय तक अच्छी कमाई कर सकते हैं.