खेतों में खड़ी फसलों पर हमेशा कीटों का हमला होता रहता है जिससे किसानों को समस्या होती रहती है. फसल मंडी तक पहुंचने तक यह खतरा मंडराता रहता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए किसान तरह-तरह के कीटनाशकों और स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं. कुछ किसान ऐसे भी हैं जो जैविक खाद और जैविक कीटनाशकों की मदद से इससे छुटकारा पाना चाहते हैं. वैज्ञानिकों ने कीड़ों के संक्रमण से निजात पाने के लिए एक नया शोध किया है. शोध से पता चलता है कि एलोवेरा के फेंके गए छिलकों को प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे किसानों को मुख्य खाद्य फसलों को हानिकारक कीड़ों से बचाने में मदद मिलेगी.
CABI (SciDev.Net का मूल संगठन) के अनुसार, वैश्विक स्तर पर 20% से 40% फसल की पैदावार कीटों के कारण बर्बाद हो जाती है. जिसका असर खाद्य सुरक्षा और पोषण पर सीधा पड़ता है. ऐसे में अब एलोवेरा जैविक तरीके से फसल को बचाने में किसानों की मदद कर सकता है.
एलोवेरा एक तना रहित, कैक्टस जैसा पौधा है जिसकी खेती ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जमैका, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और अमेरिका में व्यापक रूप से की जाती है. इसके जेल जैसे पदार्थ का उपयोग घावों, सनबर्न, त्वचा रोगों को ठीक करने और गंजापन रोकने के लिए किया जाता है. हालाँकि, एलोवेरा के छिलके या छिलके को बेकार माना जाता है और आमतौर पर इसे कृषि अपशिष्ट के रूप में निपटाया जाता है.
ये भी पढ़ें: जलकुंभी के पौधे से बनाई जा रही इको-फ्रेंडली साड़ी, लोगों को मिल रहा रोजगार
अमेरिका के प्रोफेसर के मुताबिक हर साल वैश्विक स्तर पर लाखों टन एलोवेरा का छिलका निकाला जाता है. ऐसे में इस छिलके का इस्तेमाल कीटों के प्रकोप को कम करने के लिए किया जा सकता है. अमेरिकन केमिकल सोसाइटी की एक बैठक में, प्रोफेसर ने दिखाया कि कैसे एलोवेरा के छिलके एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में कार्य कर सकते हैं, जो मक्का या बाजरा जैसी फसलों से कीड़ों को दूर रख सकते हैं.
बंद्योपाध्याय SciDev.Net को बताया कि "हमने साबित कर दिया है कि एलोवेरा के छिलके से प्राप्त अर्क भोजन निवारक के रूप में कार्य करता है और फसल पर लगने वाले कीटों को मारता है." उन्होंने बताया कि कीड़ों को एलोवेरा के छिलके पसंद नहीं हैं क्योंकि इसमें फाइटोकेमिकल्स (पौधों द्वारा उत्पादित रसायन) होते हैं जो उनके लिए जहरीले होते हैं. एलोवेरा के छिलकों में मौजूद प्राकृतिक पदार्थों से कीड़ों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है या उन्हें मारा जा सकता है."