Green Fodder for Goat पहले नंबर पर मीट और दूसरे नंबर पर दूध के लिए बकरे-बकरियों को पाला जाता है. यही वजह है कि ज्यादातर बकरी पालक इस जुगत में रहते हैं कि उनकी बकरी दूध कैसे ज्यादा देगी. बकरे की तेजी से ग्रोथ कैसे हो जिससे जल्द से जल्द उसे बाजार में मीट के लिए बेचा जा सके. इसके लिए बकरी पालक कई तरह के उपाय अपनाते हैं. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा सीनियर साइंटिस्ट नीतिका शर्मा ने किसान तक को बताया कि कई बार बकरे-बकरियों को होने वाली बीमारियां भी उत्पादन नहीं बढ़ने देती हैं. इसलिए खुराक ऐसी होनी चाहिए जिससे ग्रोथ भी हो और बीमारियों से भी बचे रहें.
हरे चारे संग कौन-कौनसी पत्ति यां खिला सकते हैं
- बकरे-बकरियों को नीम, अमरुद और मोरिंगा की पत्तिायां जरूर खिलानी चाहिए.
- बरसात के दौरान भेड़-बकरियों को पेड़ों की पत्तियां खिलाना बहुत फायदेमंद रहता है.
- फसली हरे चारे के मुकाबले पेड़ों की पत्तियों में नमी की मात्रा कम होती है.
- फसली चारे में ज्यादा नमी के चलते पशु डायरिया जैसी बीमारी के शिकार हो जाते हैं.
- बरसात में भेड़-बकरी पालक अमरुद, नीम और मोरिंगा की पत्तियां खिला सकते हैं.
- पेड़ों की पत्तिकयां पेट भरने के साथ ही दवाई का काम भी करती हैं.
- इन पेड़ों की पत्तिपयों में टेनिन कांटेंट और प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है.
- बरसात में तीनों पेड़ की पत्तियां खिलाने से भेड़-बकरियों के पेट में कीड़े नहीं होंगे.
- बरसात के दौरान दूषित पानी पीने से भेड़-बकरियों के पेट में कीड़े होना आम बात है.
- पेट में कीड़े होने वाली बीमारी भेड़-बकरियों की ग्रोथ पर असर डालती है.
- पेट में कीड़े होने पर भेड़-बकरियां कितना भी खा लें उनकी ग्रोथ नहीं बढ़ती है.
बकरियों को पत्तियां कैसे खिलाएं
- बकरी जमीन पर पड़े चारे के मुकाबले डाल से तोड़कर खाना ज्यादा पसंद करती हैं.
- डाल से तोड़कर खाए जाने वाले चारे को बकरी बड़े ही चाव से खाती हैं.
- डाल से तोड़कर खाए जाने वाले से बकरे-बकरी की ग्रोथ तेजी से होती है.
- नीम, अमरुद, मोरिंगा आसानी से न मिले तो गूलर और अरडू के पत्ते खिला सकते हैं.
- मोरिंगा का मुलायम तना भी बकरे*बकरियां बड़े आराम से खाती हैं.
निष्कर्ष-
बकरे-बकरी की पसंद का और पौष्टि़क चारा खिलाने से बकरी पालन की लागत भी कम हो जाती है. साथ ही अलग-अलग तरह का हरा चारा बकरे-बकरियों को कई तरह की बीमारियों से भी बचाता है. लेकिन, हमेशा एक्सपर्ट की सलाह से ही पशुओं को हरा चारा खिलाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...बताई वजह
ये भी पढ़ें-Fish Catching: घट गया समुद्र से मछली पकड़ना, इतने हजार टन कम कम पकड़ी गईं मछली, ये हैं दो बड़ी वजह