यूपी में कृषि उत्पादन को मिलेगी बड़ी मजबूती, योगी सरकार ने दिए 200 करोड़ रुपये, यहां जानें सबकुछ

यूपी में कृषि उत्पादन को मिलेगी बड़ी मजबूती, योगी सरकार ने दिए 200 करोड़ रुपये, यहां जानें सबकुछ

UP Agriculture News: इसी तरह राज्य कृषि प्रबंध संस्थान-रहमान खेड़ा (लखनऊ) के माध्यम से कृषि यंत्रीकरण एवं सोलर पंप मैकेनिक के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 1.91 करोड़ रुपए, पशुपालन विभाग के बक्शी तालाब-लखनऊ स्थित प्रशिक्षण केंद्र के उच्चीकरण के साथ-साथ निबलेट बाराबंकी प्रक्षेत्र एवं निदेशालय परिसर में फार्म पोल्ट्री के विकास आदि के लिए 12.67 करोड़ रुपए की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo-Kisan Tak)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo-Kisan Tak)
क‍िसान तक
  • LUCKNOW,
  • Oct 15, 2025,
  • Updated Oct 15, 2025, 9:06 AM IST

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों के हित में कई बड़े फैसले लेते हुए खजाना खोल दिया है. इसी क्रम में मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सैन्क्शनिंग कमेटी (एसएलएससी) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में राज्य कृषि विकास कार्यक्रम (एसएडीपी) के तहत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. मुख्य सचिव गोयल ने कहा कि स्वीकृत परियोजनाओं से न केवल कृषि उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. अनुमोदित परियोजनाओं के अंतर्गत समस्त कार्य निर्धारित समय के अंदर पूरा कराया जाएगा. 

बैठक में प्रदेश के जनपद कासगंज, बागपत, शामली एवं भदोही में उप कृषि निदेशक कार्यालय भवन एवं मृदा परीक्षण भवन के निर्माण के लिए 18.24 करोड़ रुपए, पूर्व से निर्मित 326 किसान कल्याण केन्द्रों के सुचारु संचालन हेतु विद्युत व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के विकास हेतु 21.03 करोड़ रुपए तथा कृषि विभाग के 57 राज्य कृषि प्रक्षेत्रों की 1729.42 हेक्टेयर ऊसर भूमि एवं 1274.68 हेक्टेयर अकृषि योग्य भूमि के विकास हेतु 17.40 करोड़ रुपए की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई.

वहीं जनपद झांसी एवं मिर्जापुर में इक्रीसेट के माध्यम से 13872 हेक्टेयर व 7996 हेक्टेयर भूमि में जल प्रबंधन एवं फसल पद्धतियों के विकास हेतु 39.08 करोड़ रुपए, मऊरानी (झांसी) में स्थित भूमि संरक्षण प्रशिक्षण केन्द्र पर हास्टल के निर्माण के लिए 5.34 करोड़ रुपए, प्रदेश के 9 जैव उर्वरक उत्पादन प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण के लिए 5.17 करोड़ तथा प्रसार प्रशिक्षण एवं ब्यूरो परिसर-लखनऊ में इनहाउस स्टूडियो निर्माण आदि कार्यों के लिए भी 4.36 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी गई है.

इसी तरह राज्य कृषि प्रबंध संस्थान-रहमान खेड़ा (लखनऊ) के माध्यम से कृषि यंत्रीकरण एवं सोलर पंप मैकेनिक के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 1.91 करोड़ रुपए, पशुपालन विभाग के बक्शी तालाब-लखनऊ स्थित प्रशिक्षण केंद्र के उच्चीकरण के साथ-साथ निबलेट बाराबंकी प्रक्षेत्र एवं निदेशालय परिसर में फार्म पोल्ट्री के विकास आदि के लिए 12.67 करोड़ रुपए की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई. वहीं उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के माध्यम से कसया-कुशीनगर में केला के पौध उत्पादन के लिए टिशू कल्चर लैब एवं सिगना-आगरा परिक्षेत्र पर हास्टल निर्माण, निदेशालय परिसर-लखनऊ में महिला छात्रावास आदि कार्यों के लिए 36.15 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई.

इसके अलावा रेशम विभाग के राजकीय प्रक्षेत्रों पर 4 सामुदायिक रेशम कीटपालन केंद्र तथा प्रक्षेत्रों की सुरक्षा के लिए तारबाड़ एवं अन्तर्राज्यीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 17.63 करोड़ रुपये, सहकारिता विभाग की 12 प्राथमिक साधन सहकारी समितियों पर 100 मीट्रिक टन क्षमता के 12 गोदामों के निर्माण हेतु 5.90 करोड़ रुपए तथा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ एवं अयोध्या तथा पीडीडीयू-मथुरा तथा कृषि विज्ञान केद्र गनीवा-चित्रकूट पर प्राकृतिक खेती के उत्थान के लिए आवासीय प्रशिक्षण केंद्र आदि के लिए 11.62 करोड़ रुपए की परियोजना को स्वीकृति दी गई.

बैठक में प्रमुख सचिव कृषि रवीन्द्र ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए 450 करोड़ का आउट-ले अनुमोदित है तथा 200 करोड़ रुपये की धनराशि बजट प्राविधान में स्वीकृत है. इस दौरान कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव पशुधन मुकेश कुमार मेश्राम सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. 

ये भी पढे़ं-

यूपी में तैयार होगी 'डिजिटल कृषि नीति', किसानों को फसलों पर मिलेगा सीधा लाभ, CM योगी ने दिए ये निर्देश

कम दूध देने वाली भैंस की भदावरी नस्ल क्यों है पशुपालकों की फेवरेट?

यूपी के 75 जिलों में 'काऊ टूरिज्म' बनाने की तैयारी, जानें क्या है योगी सरकार का प्लान

MORE NEWS

Read more!