Tax में बढ़ोतरी से परेशान तंबाकू किसान, वित्त मंत्री से की ये अपील

Tax में बढ़ोतरी से परेशान तंबाकू किसान, वित्त मंत्री से की ये अपील

तंबाकू उत्पादक किसानों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है. किसानों ने कि तंबाकू के टैक्स में बढ़ोतरी को लेकर निर्मला सीतारमण ने सभी चिंताओं को ध्यानपूर्वक सुना और सकारात्मक प्रतिक्रिया दीं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 23, 2026,
  • Updated Jan 23, 2026, 12:44 PM IST

केंद्र सरकार की ओर से तंबाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी की गई है. इस बीच, एफसीवी (फ्लू-क्योर वर्जीनिया) तंबाकू किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है, और उनसे कानूनी सिगरेट पर टैक्स का भार कम करने की अपील की है. किसानों ने हाल ही में हुई बढ़ोतरी और विनियमित एफसीवी तंबाकू पारिस्थितिकी तंत्र और किसानों की आजीविका पर इसके संभावित प्रतिकूल प्रभाव को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है.

वित्त मंत्री ने सुनी किसानों की बात

प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने एक बयान में कहा कि निर्मला सीतारमण ने सभी चिंताओं को ध्यान से सुना और सकारात्मक प्रतिक्रिया दीं. साथ ही आश्वासन दिया कि सरकार इस मुद्दों पर गौर करेगी, चिंताओं की समीक्षा करेगी और किसानों और व्यापारियों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर विचार करेगी.

निर्मला सीतारमण ने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार का दृष्टिकोण राजस्व-तटस्थ होगा. साथ ही किसानों, व्यापार और रेगुलेटेड इकोसिस्टम तंत्र पर पड़ने वाले प्रभाव को भी ध्यान में रखा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि सरकार तंबाकू क्षेत्र से अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करने का प्रयास नहीं कर रही है.

टैक्स बढ़ने से घरेलू खपत में भारी कमी

वित्त मंत्री को अपनी चिंताओं से अवगत कराते हुए किसानों ने कहा कि टैक्स में बढ़ोतरी से घरेलू खपत में भारी कमी आ सकती है, जिससे कीमतों में तेजी से गिरावट आएगी, बिना बिके माल का ढेर लग जाएगा और व्यापारियों की खरीदारी में रुचि कम हो जाएगी. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अचानक लगाए गए टैक्स से ऐतिहासिक रूप से अवैध और तस्करी वाले उत्पादों को बढ़ावा मिला है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां अवैध व्यापार के लगभग 75 प्रतिशत बाजार पर कब्जा करने के कारण कानूनी कारखाने कथित तौर पर बंद हो गए.

नीलामी की कीमतों में आई गिरावट

प्रतिनिधिमंडल में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के किसान प्रतिनिधि, तंबाकू बोर्ड के अध्यक्ष यशवंथ कुमार चिडीपोथु और आंध्र प्रदेश की सांसद दग्गुबाती पुरंदेश्वरी शामिल थे.  कर्नाटक के किसानों ने बताया कि नीलामी की कीमतों में पहले ही लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है, और उन्हें जानकारी मिली है कि 1 फरवरी से व्यापारी असंसाधित तंबाकू पर 18 प्रतिशत टैक्स के कारण नीलामी में भाग नहीं ले सकते हैं.

किसानों को हो सकता है भारी नुकसान

एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि खरीदारों की भागीदारी और कम हो जाती है, तो नीलामी की सिस्टम बुरी तरह प्रभावित होगी और किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. यशवंथ कुमार ने चेतावनी दी कि खरीदारों की कमजोर भागीदारी नीलामी को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकती है, जिससे कीमतें कम हो सकती हैं और बिना बिके माल का स्टॉक बढ़ सकता है, जो अंततः किसानों की आजीविका और पूरी मूल्य श्रृंखला को प्रभावित करेगा. 

MORE NEWS

Read more!