Bird Flu: पोल्ट्री फार्मर के लिए आई बड़ी खबर, फरवरी तक इन 5 बातों का रखें खास ख्याल

Bird Flu: पोल्ट्री फार्मर के लिए आई बड़ी खबर, फरवरी तक इन 5 बातों का रखें खास ख्याल

यूपी पोल्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब अकबर अली का कहना है कि अभी देश में बर्ड फ्लू का कोई एक भी केस मुर्गियों के मामले में सामने नहीं आया है. लेकिन अलर्ट रहना कोई बुराई नहीं है. साफ-सफाई तो हम रोजाना करते ही हैं तो उसे और सख्त कर दें. गाइड लाइन का पालन करें.

नासि‍र हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • Dec 23, 2023,
  • Updated Dec 23, 2023, 9:33 AM IST

सर्दी का मौसम कई मायनों में पोल्ट्री फार्मर के लिए जोखिम भरा होता है. थोड़ी सी भी लापरवाही लाखों का नुकसान करा सकती है. इस मौसम में मुर्गियों को ठंड से बचाना भी बहुत जरूरी होता है. अगर मुर्गियां जरा भी ठंड की चपेट में आ गईं तो मरना शुरू हो जाती हैं. पोल्ट्री फार्म को गर्म रखने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं. लेकिन पोल्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो अब से लेकर फरवरी तक का वक्त मुर्गियों के लिए और भी खतरनाक है. ना सिर्फ मुर्गी बल्कि पोल्ट्री में आने वाले पक्षी जैसे बतख, बटेर, टर्की बर्ड आदि के लिए भी. 

दूसरे देशों से आने वालीं माइग्रेट बर्ड पोल्ट्री बर्ड की सबसे बड़ी दुश्मन होती हैं. सेंट्रल एवियन रिसर्च इंस्टीयट्यूट, बरेली के डॉयरेक्टर की मानें तो कुछ खास पांच बातें ऐसी हैं जिन्हें पोल्ट्री फार्म में अपनाया जाए तो खतरनाक बीमारी एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) से पोल्ट्री बर्ड को बचाया जा सकता है. गौरतलब रहे फरवरी-मार्च के बाद ही माइग्रेट बर्ड का वापस लौटना शुरू होता है.

ये भी पढ़ें: Egg Production: देश में 900 करोड़ अंडों का सालाना प्रोडक्शन बढ़ा, उत्पादन में आंध्र प्रदेश नंबर-1

जानें पोल्ट्री फार्म के लिए क्यों खतरा हैं माइग्रेट बर्ड

सीएआरअई के डायरेक्टर अशोक कुमार तिवारी ने किसान तक को बताया कि ये वो वक्त है जब दूसरे देशों की माइग्रेट बर्ड हमारे देश में आ चुकी हैं या अभी भी आना जारी है. अगर हम गौर करें तो माइ्ग्रेट बर्ड तालाब, नदी और झील के आसपास के इलाके को अपना ठिकाना बनाती हैं. ऐसी जगहों पर पहले से मौजूद भारतीय बतख भी पानी में होती हैं. ये जल्द ही माइग्रेट बर्ड के संपर्क में आ जाती हैं. ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि माइग्रेट बर्ड की बीमारी भारतीय बतख में नहीं आएगी या बतख के जरिए वो बीमारी दूसरी जगहों पर नहीं फैलेगी. बर्ड फ्लू जैसी खतरनाक बीमारी को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है. क्योंकि माइग्रेट बर्ड की जांच का कोई तरीका तो है नहीं, इसलिए माइग्रेट बर्ड में बर्ड फ्लू नहीं होगा इससे इंकार भी नहीं कर सकते हैं.

ये पांच बातें पोल्ट्री फार्म को एवियन इन्फ्लूएंजा से रखेंगी दूर 

अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि अगर अपने पोल्ट्री फार्म को बर्ड फ्लू समेत दूसरी बीमारियों से दूर रखना है तो फार्म तालाब, झील और नदी से दूर बनाएं. अगर आसपास कोई तालाब और झील है भी तो बतख आदि को फार्म के अंदर नहीं आने दें. फार्म के आसपास पेड़ ना लगाएं और अगर पहले से लगा है तो उसे हटा दें. क्योंकि बाहरी पक्षी पेड़ पर आकर बैठेगा और बीट भी करेगा. फार्म की छत पर भी बाहरी पक्षियों को बैठने ना दें. बर्ड फ्लू जैसी बीमारी पक्षियों की बीट से ही फैलती है. फार्म में बॉयोसिक्योरिटी के नियमों को सख्त कर दें. 

ये भी पढ़ें: Meat Production: बीते साल के मुकाबले एक करोड़ बकरे, 25 करोड़ मुर्गे ज्यादा खा गए, पढ़ें डिटेल

किसी भी बाहरी व्यक्त‍ि को फार्म में ना आने दें. अगर बहुत ज्यादा जरूरी हो तो उस व्यक्त‍ि के कपड़े, जूते और हाथों को सैनेटाइज करें. उसे पहनने के लिए किट दें. फार्म के अंदर आने वाली गाड़ी को भी सैनेटाइज करें. पोल्ट्री फार्म की जांच करने वाले कर्मचारी भी एक फार्म के बाद दूसरे फार्म में कम से कम तीन दिन बाद ही जाएं. अगर फार्म के किसी कर्मचारी के घर पर बैकयार्ड पोल्ट्री में मुर्गे-मुर्गियां हैं तो वो हर रोज पोल्ट्री फार्म से घर आने-जानें से बचे. पोल्ट्री फार्मर एक-दूसरे के उपकरण या दूसरी चीजें इस्तेमाल करने से भी बचें. 

 

MORE NEWS

Read more!