Sonipat News: खेत में काम कर रही एक महिला की बिजली गिरने से मौत, दूसरी की हालत गंभीर

Sonipat News: खेत में काम कर रही एक महिला की बिजली गिरने से मौत, दूसरी की हालत गंभीर

शनिवार दोपहर को दिल्ली-एनसीआर में एक दम से मौसम का मिजाज बदलने लगा. इस बीच जानकारी सामने आई कि सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र के गांव गयासपुर की रहने वाली दो महिलाएं मीना और सुषमा उस समय भिंडी के खेतों में भिंडी तोड़ने का काम कर रही थीं, लेकिन तभी आसमान से गिरी बिजली ने सुषमा और मीना को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें से एक की मौत हो गई.

Sonipat Woman deathSonipat Woman death
पवन राठी
  • Sonipat,
  • May 10, 2025,
  • Updated May 10, 2025, 7:35 PM IST

उत्तर भारत में बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा रखी है. वहीं, आज सोनीपत के गयासपुर गांव में खेतो में काम कर रही दो महिला मजदूरों पर आसमानी बिजली गिर गई, जिसमें सुषमा नाम की महिला की मौके पर मौत हाे गई, जबकि मीना नाम की महिला मजदूर अब खानपुर पीजीआई में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. सोनीपत पुलिस ने सुषमा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है.

खेत में भिंडी तोड़ रही थीं दोनों

आज दोपहर में दिल्ली-एनसीआर में एक दम से मौसम का मिजाज बदलने लगा. इस बीच जानकारी सामने आई कि सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र के गांव गयासपुर की रहने वाली दो महिलाएं मीना और सुषमा उस समय भिंडी के खेतों में भिंडी तोड़ने का काम कर रही थीं, लेकिन तभी आसमान से गिरी बिजली ने सुषमा और मीना को अपनी चपेट में ले लिया.

आसपास के खेतों में काम कर रहे मजूदरों ने मीना को सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया, जबकि पुलिस ने सुषमा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया. अब कल उसके शव का पोस्टमॉर्टम होगा.

घायल मह‍िला खानपुर पीजीआई रेफर

हादसे की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि गांव गयासपुर के खेतो में दो महिला मजदूर काम कर रही थी और आसमानी बिजली गिरने से सुषमा की तो मौत हो गई, जबकि मीना गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

दिल्‍ली में आंधी-बारिश का अलर्ट

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश और कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई, जबकि शहर पर घने बादल छाए रहे और पूरे दिन आसमान बादलों से घिरा रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को गरज के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.

आईएमडी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.7 डिग्री कम है. आईएमडी ने हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 65 प्रतिशत दर्ज की गई.

दिल्‍ली में ऐसी है हवा की क्‍वालिटी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 186 के साथ "मध्यम" श्रेणी में दर्ज की गई. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है. (पीटीआई)

MORE NEWS

Read more!