Wheat Price: मध्‍य प्रदेश में गेहूं के दाम हाई! जानिए यूपी की म‍ंडियों में कैसा है हाल

Wheat Price: मध्‍य प्रदेश में गेहूं के दाम हाई! जानिए यूपी की म‍ंडियों में कैसा है हाल

Wheat Mandi Rate: मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में बुधवार को गेहूं की आवक और दाम मजबूत दिखे. एमपी में अच्‍छी क्वालिटी वाले गेहूं 2900 से 3550 रु./क्विंटल तक बिके, जबकि यूपी की मंडियों में दाम एमएसपी से ऊपर 2300 से 2600 रु./क्विंटल तक रहे. जानिए मंडियों में ताजा रेट...

Wheat Mandi Wheat Mandi
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Aug 20, 2025,
  • Updated Aug 20, 2025, 7:51 PM IST

मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश दोनों प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की आवक जारी है. बुधवार को भी दाेनों राज्‍यों की विभ‍िन्‍न मंडियों में कई वैरायटी के गेहूं की आवक दर्ज की गई. मध्‍य प्रदेश में गेहूं के दाम जहां ज्‍यादा बेहतर दर्ज किए गए तो वहीं उत्‍तर प्रदेश में भी कीमतें एमएसपी से ऊपर ही रहीं. मध्‍य प्रदेश की कई मंडियों में अच्‍छी वैरायटी और क्‍वालिटी वाले गेहूं के भाव 2900 से 3550 रुपये प्र‍ति क्विंटल तक दर्ज किए गए. जानिए दोनों राज्‍यों की विभ‍िन्‍न मंडियों में गेहूं का ताजा भाव...

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधिकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
विदिशाशरबती (FAQ)280033373337
विदिशागेहूं (FAQ)244130002750
उज्जैनगेहूं (FAQ)258529992777
तराना (उज्जैन)गेहूं (FAQ)190528702675
सिरोंज (विदिशा)शरबती (FAQ)300035053505
शियोपुरबड़ोद (शियोपुर)गेहूं (FAQ)262526312630
शाहपुरा भिटोनी (जबलपुर)मिल क्वालिटी (FAQ)257526052605
सीहोरलोकवन (FAQ)261729282711
सागरगेहूं (FAQ)251025102510
रतलामगेहूं (FAQ)260026002600
पोहरी (शिवपुरी)मिल क्वालिटी (Non-FAQ)250025002500
पंधाना (खण्डवा)लोकवन (FAQ)270027152715
निवाड़ी (टिकमगढ़)मिल क्वालिटी (Non-FAQ)252626112596
नरसिंहगढ़ (राजगढ़)गेहूं (FAQ)257528452805
मुंडी (खण्डवा)गेहूं (FAQ)260026902675
मंडलामिल क्वालिटी (Non-FAQ)210025602560
लटेरी (विदिशा)गेहूं (FAQ)230024002400
कुंभराज (गुना)मिल क्वालिटी (FAQ)261026102610
जवेरा (दमोह)गेहूं (Non-FAQ)250025402540
गुनागेहूं (FAQ)262533002700
गंजबासोदा (विदिशा)शरबती (FAQ)274032413241
गंजबासोदा (विदिशा)पिस्सी (FAQ)254029552660
धारगेहूं (FAQ)250029382716
आष्टा (सीहोर)गेहूं (FAQ)255235502590
अशोकनगरशरबती (FAQ)270033753045
आरोन (गुना)गेहूं (FAQ)256030982630
अजयगढ़ (पन्ना)मिल क्वालिटी (FAQ)250026002600

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में शरबती गेहूं सबसे ऊंचे दामों पर बिका, विदिशा, आष्टा और सिरोंज में 3337 से 3550 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे. लोकवन और मिल क्वालिटी गेहूं की कीमतें अपेक्षाकृत कम रहीं. वहीं, ज्‍यादातर म‍ंंडियों में गेहूं का भाव एमएसपी से ऊपर रहा.

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
ऐट (जालौन-उरई)दड़ा (FAQ)243025302500
अजुहा (प्रयागराज)दड़ा (FAQ)252025802560
अनूपशहर (बुलंदशहर)दड़ा (Non-FAQ)252025402530
औरैयादड़ा (FAQ)255026002580
बलियादड़ा (FAQ)251025602535
बलरामपुरदड़ा (FAQ)242526002500
चंदौसी (संभल)दड़ा (FAQ)252525752560
चंदौलीदड़ा (FAQ)252525752550
धनौरा (अमरोहा)दड़ा (Non-FAQ)248025202500
एटादड़ा (FAQ)242526002500
इटावादड़ा (FAQ)247025202515
हरदोईदड़ा (FAQ)248025402510
जाफरगंज (अमेठी)दड़ा (FAQ)250025802550
कुरारा (हमीरपुर)दड़ा (FAQ)230024002350
पुखरायां (कानपुर देहात)दड़ा (Non-FAQ)245024702460
सिकरपुर (बुलंदशहर)दड़ा (FAQ)250025202510
उन्नावदड़ा (FAQ)252526002565
वजीरगंज (बदायूं)दड़ा (FAQ)250025252510
यूसुफपुर (गाजीपुर)दड़ा (FAQ)242525002450

उत्तर प्रदेश की अधिकांश मंडियों में दड़ा गेहूं का मॉडल भाव 2500 से 2580 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहा. उन्नाव में 2565 रुपये, औरैया में 2580 रुपये और अजुहा में 2560 रुपये प्रति क्विंटल भाव दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें -

MORE NEWS

Read more!