बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि इससे पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों में 29 सितंबर से बारिश का नया दौर शुरू होगा. दूसरी ओर, उत्तर पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य भारत के इलाकों से मॉनसून की वापसी अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगी. आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार को म्यांमार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है जिससे बारिश की संभावना प्रबल हो गई है. साथ ही जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-
देश में घनघोर बारिश होने के बावजूद कई इलाके ऐसे हैं जहां सूखे की मार पड़ रही है. ये स्थिति तब है जब मॉनसून वापसी की राह पर है और कई इलाकों से यह लौट भी चुका है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि देश का कौन सा इलाका सूखाग्रस्त है और कहां अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है. हम यह भी जानेंगे कि कहां अधिक बारिश है और कहां सामान्य वर्षा दर्ज की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD के एक आंकड़े से स्पष्ट है कि देश के अधिकांश इलाकों में सामान्य बारिश हुई है जबकि अत्यधिक और सूखाग्रस्त इलाके कम हैं. सबसे पहले सामान्य बारिश वाली जगहों की बात कर लेते हैं. सामान्य बारिश की मात्रा को -19 से 19 परसेंट बारिश को दर्ज किया जाता है. इसमें जम्मू कश्मीर (5%), पंजाब (-5%), उत्तराखंड (4%), हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली (-1%), पश्चिम यूपी (4%), सब हिमालयन बंगाल और सिक्किम (6%), असम और मेघालय (-18%), अरुणाचल प्रदेश (-12%), पूरी राजस्थान, गुजरात और दमन (-2%), पश्चिम मध्य प्रदेश (4%), पूर्वी मध्य प्रदेश (-4%), छत्तीसगढ़ (-7%), ओडिशा (-3%), मराठवाड़ा (-5%), मध्य महाराष्ट्र (-13%), कोंकण गोवा (10%), उत्तर आंतरिक कर्नाटक (-10%), तमिलनाडु और पुडुचेरी (10%), रायलसीमा (-14%), तेलंगाना (15%), विदर्भ (-2%), तटीय आंध्र प्रदेश (-3%) के नाम हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने प्याज पर 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की है. उन्होंने किसानों के लिए इसे वापस लेने की मांग की है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि यहां उगाया हुआ माल परदेश में बिकता है. खास करके बांग्लादेश में यहां से प्याज बड़ी मात्रा में जाता है. नासिक, धुले, पुणे और सतारा जिले से अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्याज बिकता है. निर्यात में केंद्र सरकार ने कुछ बाधा डाली है. प्याज इस क्षेत्र के किसानों का मुख्य उत्पाद है. इस पर 40 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाना गलत है. इसलिए हमारी सब की मांग है कि निर्यात शुल्क हटाया जाए. वरना किसानों का बहुत नुकसान होगा. शरद पवार आज बारामती में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
राजस्थान के बारां में अचानक मौसम खराब हुआ, इसके बाद तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई. अचानक आयी तोज बारिश और हवा के कारण बारां शहर की कृषि उपज मंडी समेत डोल मेले में लाखों रुपए का नुकसान हो गया. जहां एक और कृषि उपज मंडी में हजारों कट्टे सोयाबीन और उड़द भीग कर खराब हो गए वही सैकड़ो कट्टे जींस पानी के साथ नाले में बह गई. इसके बाद जैसे ही बारिश थमा किसान और मंडी में काम करने वाले पानी औऱ हवा के कारण बिखरे हुए जिंसों को समेटते हुए नजर आए. हवा और पानी के कारण किसानों को भी नुकसान हुआ है, इसके अलावा व्यापारियों को भी नुकसान हुआ है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
आज दूसरे दिन भी किसान मजदूर संघर्ष कमेटी और उनके साथ 18 अन्य किसान समूहों ने फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोक रखा है. किसानों की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं किसान नेताओं ने कहा कि आज दूसरे दिन भी ट्रेनों को रोका गया है, फिरोजपुर, जालंधर, होशियारपुर, गुरदासपुर आदि कई जिलों में ट्रेनों को रोका गया है.
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग ने एक बार फिर से जोर पकड़ा है. पिछली बार हाईपावर कमेटी बनाने की शर्त पर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल वापस ली थी. अब उन्होंने गहलोत सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. एसोसिएशन ने एक बार फिर से हड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि देर रात सरकार ने वैट की गणना के लिए कमेटी का गठन कर दिया, लेकिन एसोसिएशन ने हड़ताल चालू रखी है. डीलर्स ने गुरूवार रात 8 बजे से 10 बजे तक सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का एलान किया है. वहीं, एक अक्टूबर से सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र भाटी ने कहा है कि अगर सरकार तब भी नहीं मानी तो दो अक्टूबर से एक बार फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
पंजाब भर में किसानों के रेल रोको आंदोलन का आज दूसरा दिन है. पंजाब भर में विभिन्न संगठन अपनी मांगों को लेकर रेलवे स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हड़ताल के कारण कई ट्रेनिंग रद्द कर दी गईं और कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए. हड़ताल के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जहां उन्हें बसों में सफर करने के लिए दोगुना किराया चुकाना पड़ रहा है. रेल रोको आंदोलन के तहत पंजाब भर में विभिन्न किसान संगठन 3 दिनों से रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनें रोककर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं इस हड़ताल से आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
देश में कई तरह की अलग-अलग सरकारी योजनाएं चलाई जाती है, जिसका लाभ एक बड़ी संख्या में किसान ले भी रहे हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक है पीएम-किसान यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना के तहत किसानों को साल छह हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है. इस राशि को चार माह के अंतराल पर किसानों के खाते में भेजा जाता है. ये राशि तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये कर के खातों में भेजी जाती है. अभी तक सरकार की तरफ से किसानों के खाते में 14 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. जबकि 15वीं किस्त के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है. वहीं पीएम किसान की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए थोड़ी चिंतित करने वाली खबर है. दरअसल साल 2021-22 के जुलाई-अगस्त की किस्त देश के जहां 11.19 करोड़ किसानों के खातों में पहुंची थी, वहीं इस साल केवल 9.53 करोड़ किसानों के खातों में ही इस योजना की रकम पहुंच पाई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
अक्सर बच्चे जिद करते हैं कि उन्हें चॉकलेट खानी है. वहीं माँ-बाप का एक ही रटा-रटाया जवाब होता है कि नहीं, चॉकलेट ज्यादा नहीं खाते वर्ना दांत खराब हो जाएंगे. लेकिन हम जिस चॉकलेट बार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं तो उसके गुण ऐसे हैं कि माँ-बाप बच्चों के सामने जिद करेंगे कि बेटा खा लो, प्लीज चॉकलेट खा लो. आपको बता दें कि इस चॉकलेट बार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयो रिसोर्स टेक्नोलॉजी (आईएचबीटी), पालमपुर, हिमाचल प्रदेश ने बनाया है. ये खास चॉकलेट बार स्वाद में तो चॉकलेट जैसी है ही, साथ में ये पेट भरने के साथ-साथ शरीर में खून और प्रोटीन की कमी को भी पूरा करती है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
महाराष्ट्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के अपने बजट में किसानों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है. किसानों को जहां फ्री फसल बीमा देने का एलान किया गया है वहीं खेती के लिए 6000 रुपये सलाना की मदद देने की बात भी कही गई है. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बजट पेश किया. इसमें किसानों, महिलाओं के साथ स्वास्थ्य एवं बुनियादी ढांचा और पर्यावरण पर फोकस किया गया है. सरकार ने यह बजट 449522 करोड़ रुपए का बनाया है. इस बजट को पंच अमृत बजट का नाम दिया गया है. पिछली बार का बजट 403447 करोड़ रुपए का था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस बार सरकार ने 16112 करोड़ रुपए के घाटे का बजट पेश किया है. जबकि पिछले साल 24353 करोड़ रुपए के घाटे का बजट पेश किया गया था. खास बात यह है कि बजट में सिर्फ एक रुपए में किसानों को फसल बीमा गारंटी देने का प्रावधान कर दिया गया है. यानी बीमा करवाने के लिए अब किसानों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
केंद्र सरकार के खिलाफ कई किसान संगठन भी एक बार फिर हुंकार भरने की तैयारी कर रहे हैं. यह आंदोलन वैसा ही होगा, जैसे दिल्ली आंदोलन से पहले पंजाब में शुरू हुआ था. किसान वैसे ही अपनी मांगों को लेकर 28, 29 और 30 सितंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया गया है. आज जालंधर के कैंट रेलवे स्टेशन पर किसने की तरफ से प्रोटेस्ट शुरू कर दिया गया है. किसानों से जब बातचीत हुई तो उनका कहना था कि लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं पर अभी तक केंद्र सरकार ने उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया.
किसान संगठनों के आंदोलन के कारण कुल 91 ट्रेनें प्रभावित हुईं. फिरोजपुर मंडल के अनुसार, 51 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 29 ट्रेनों को बीच में ही समाप्त कर वापस लौटा दिया गया, जबकि 11 लंबी दूरी की ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया. ट्रेनों के रद्द होने या कम समय में समाप्त होने के कारण लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. तीन दिनों तक चले इस आंदोलन के कारण जिन लोगों ने शनिवार से छुट्टियों पर जाने और ट्रेन से यात्रा करने की योजना बनाई थी, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे अपनी यात्राओं को पुनर्निर्धारित करने की कोशिश कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने राष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उत्तर प्रदेश ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण के तहत सभी 95,767 गांवों यानी 100% गांवों ने ओडीएफ (ODF) प्लस का दर्जा प्राप्त कर लिया है. ओडीएफ प्लस गांव वह है जिसने ठोस या तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों को लागू करने के साथ-साथ अपनी खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) स्थिति को बरकरार रखा है. आज तक, देश भर में 4.4 लाख (75%) गांवों ने खुद को ओडीएफ प्लस घोषित कर दिया है, जो 2024-25 तक एसबीएम-जी चरण 2 के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
इन समस्याओं पर रोक लगाने के लिए मुक्तसर के डीसी रूही दुग्ग ने गुरुवार को किसानों से धान की पराली न जलाने की अपील की. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई बन्दूक लाइसेंस धारक धान की पराली जलाते हुए पकड़ा गया तो उसका लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ''किसानों को पराली जलाने की बजाय उसे खेतों में ही मिला देना चाहिए. पराली जलाने का सबसे बड़ा नुकसान किसानों को होता है क्योंकि इससे मिट्टी के पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होती हैं.”
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) ने क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे में देरी को लेकर बठिंडा जिले के रामपुरा रेलवे स्टेशन पर तीन दिवसीय 'ट्रेन रोको' आंदोलन शुरू किया है. किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण बठिंडा और अंबाला के बीच चलने वाली ट्रेनों का रूट बंद कर दिया गया, जिसके कारण चार ट्रेनें रद्द कर दी गईं और एक ट्रेन बठिंडा और श्रीगंगानगर के बीच चलाई गई.
उत्तर प्रदेश में अब मानसून अलविदा कहने को तैयार है. धीरे-धीरे पूरे यूपी में बारिश कम हो रही है. ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है. जबकि राजधानी लखनऊ में बादल नहीं हैं, और सुबह से ही धूप निकल गई है. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर के महीना खत्म होते-होते ज्यादातर प्रदेश के हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान हैं. इसी क्रम में 29 सितंबर यानी शुक्रवार को भी पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. जबकि पूर्वी यूपी में इस दौरान एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में किसी तरह का कोई अलर्ट भी जारी नहीं हुआ है. 30 सितंबर को भी पूर्वी यूपी में गिने चुने स्थानों पर ही हल्की फुल्की बारिश होते देखने को मिल सकती है. पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. वहीं 1 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में भी बारिश होने की संभावना है इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link
बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि इससे पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों में 29 सितंबर से बारिश का नया दौर शुरू होगा. दूसरी ओर, उत्तर पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य भारत के इलाकों से मॉनसून की वापसी अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगी. आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार को म्यांमार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है जिससे बारिश की संभावना प्रबल हो गई है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link