शहडोल में बोले PM Modi- कांग्रेस की गारंटी में छिपे हैं खोट, झूठी गारंटी के उनके धोखे को पहचानें

शहडोल में बोले PM Modi- कांग्रेस की गारंटी में छिपे हैं खोट, झूठी गारंटी के उनके धोखे को पहचानें

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, गारंटी की इस चर्चा के बीच आपको झूठी गारंटी देने वालों से भी सावधान रहना है और जिन लोगों की अपनी कोई गारंटी नहीं है, वो आपके पास गारंटी वाली नई-नई स्कीम लेकर आ रहे हैं. उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचान लीजिए, झूठी गारंटी के नाम पर चल रहे उनके धोखे के खेल को भांप लीजिए.

शहडोल के एक कार्यक्रम में पीएम मोदीशहडोल के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 01, 2023,
  • Updated Jul 01, 2023, 6:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 को लॉन्च किया. इसी प्रोग्राम में प्रधानमंत्री ने तीन करोड़ लोगों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड वितरित किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड से गरीबों को इलाज की गारंटी मिलती है और यह गारंटी मोदी की गारंटी है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि झूठी गारंटी से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2024 का चुनाव मोदी की गारंटी बनाम विपक्ष की गारंटी का होने वाला है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें लोगों का अधिक भरोसा मिलेगा क्योंकि उन्होंने केवल वादे नहीं किए बल्कि उन्हें पूरा किया है.

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, गरीब परिवार को पांच लाख रुपये तक की इलाज की गारंटी बीजेपी देती है और मोदी देता है. जिनके पास अपनी कोई गारंटी नहीं है, वो आपके पास गारंटी लेकर आ रहे हैं. मुफ्त बिजली की गारंटी मतलब बिजली महंगी होने वाली है. मुफ्त सफर की गारंटी मतलब राज्य की यातायात व्यवस्था खराब होने वाली है.

झूठी गारंटी देने वालों से सावधान

प्रधानमंत्री ने कहा, उनकी (विपक्ष) गारंटी का मतलब है कि कुछ गड़बड़ है. आज सब एक हो रहे हैं जो पहले पानी पी पीकर एक दूसरे को कोसते थे. इनके पास भ्रष्टाचार मुक्त शासन की गारंटी नहीं है. गारंटी की इस चर्चा के बीच आपको झूठी गारंटी देने वालों से भी सावधान रहना है और जिन लोगों की अपनी कोई गारंटी नहीं है, वो आपके पास गारंटी वाली नई-नई स्कीम लेकर आ रहे हैं. उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचान लीजिए, झूठी गारंटी के नाम पर चल रहे उनके धोखे के खेल को भांप लीजिए.

ये भी पढ़ें: 9 साल में MSP को बढ़ाकर, MSP पर खरीद कर 15 लाख करोड़ रुपये किसानों को दिए गए: PM Modi

सरकार ने 400 एकलव्य स्कूल खोले

प्रधानमंत्री ने कहा, लेकिन झूठी गारंटी देने वाले एक बार फिर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध कर रहे हैं. ये लोग नहीं चाहते कि हमारे आदिवासी भाई-बहनों के बच्चे अपनी भाषा में पढ़ाई कर पाएं. इन झूठी गारंटी देने वालों का रवैया हमेशा से आदिवासियों के खिलाफ रहा है. पहले जनजातीय युवाओं के सामने भाषा की बड़ी चुनौती आती थी. लेकिन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अब स्थानीय भाषा में पढ़ाई की सुविधा दी गई है. मैं जानता हूं कि आदिवासी इलाकों में स्कूल और कॉलेजों का कितना महत्व है. इसलिए हमारी सरकार ने 400 से अधिक नए एकलव्य स्कूलों में आदिवासी बच्चों को आवासीय शिक्षा का अवसर दिया. अकेले मध्य प्रदेश के स्कूलों में ही ऐसे 24 हजार विद्यार्थी पढ़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, आज यहां मध्य प्रदेश में एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए गए हैं. अगर किसी गरीब को कभी अस्पताल जाना पड़ा तो यह कार्ड उसकी जेब में पांच लाख रुपये तक के ATM कार्ड का काम करेगा. हमारी सरकार का प्रयास है कि बीमारी कम हो, साथ ही बीमारी पर होने वाला खर्च भी कम हो. इसलिए हम आयुष्मान भारत योजना लेकर आए हैं जिससे लोगों पर पड़ने वाला बोझ कम हुआ है.

सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति

प्रधानमंत्री ने कहा, पूरी दुनिया में 'सिकल सेल एनीमिया' के जितने मामले होते हैं, उनमें से आधे अकेले हमारे देश में होते हैं. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पिछले 70 वर्षों में कभी इसकी चिंता नहीं हुई. इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया. जब मैं पहली बार गुजरात का मुख्यमंत्री बना था, उसके भी बहुत पहले से मैं इस दिशा में प्रयास कर रहा हूं. जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री बना उसके बाद ही मैंने वहां इससे जुड़े कई अभियान शुरू किए.

ये भी पढ़ें: हर साल हर किसान को कम से कम 50000 रुपये दे रही सरकार...यही है मोदी की गारंटी

पीएम मोदी ने कहा, सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति का ये अभियान अमृत काल का प्रमुख मिशन बनेगा. मुझे पूर्ण विश्वास है कि जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा यानी 2047 तक हम सब मिलकर एक मिशन मोड में अभियान चलाकर इस सिकल सेल एनीमिया से अपने आदिवासियों और देश को मुक्ति दिलाएंगे.

विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला

विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, लेकिन झूठी गारंटी देने वाले एक बार फिर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध कर रहे हैं. ये लोग नहीं चाहते कि हमारे आदिवासी भाई-बहनों के बच्चे अपनी भाषा में पढ़ाई कर पाएं. इन झूठी गारंटी देने वालों का रवैया हमेशा से आदिवासियों के खिलाफ रहा है. पहले जनजातीय युवाओं के सामने भाषा की बड़ी चुनौती आती थी.
लेकिन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अब स्थानीय भाषा में पढ़ाई की सुविधा दी गई है.

MORE NEWS

Read more!