टमाटर का भाव एक बार फिर बढ़ने लगा है. इससे किसानों ने राहत की सांस ली है. अब से ठीक 22 दिन पहले टमाटर की दुर्दशा हो रही थी. दाम इतना कम था कि किसान फेंकने के लिए मजबूर थे. महाराष्ट्र की कई मंडियों ने किसानों ने टमाटर फेंक दिए थे, लेकिन अब उसी टमाटर के दिन लौट आए हैं और दाम बढ़ गया है. जिस टमाटर का दाम 24 मई को सिर्फ 2 रुपये किलो था अब वह बढ़कर 35 रुपये प्रति किलो तक हो गया है. यह वो भाव है जिस पर किसान थोक में अपनी उपज मंडियों में बेच रहे थे. टमाटर ऐसी फसल जो बहुत जल्दी खराब हो जाती है इसलिए इसका दाम जितनी तेजी से नीचे गिरता है उतनी ही तेजी से बढ़ भी जाता है. फिलहाल, दाम बढ़ने से किसानों ने राहत की सांस ली है.
सवाल यह है कि आखिर अचानक इसका दाम इतना बढ़ क्यों गया. ऑल इंडिया वेजिटेबल ग्रोवर्स एसोसिशन के अध्यक्ष श्रीराम गाडवे ने बताया कि अप्रैल और मई में टेंपरेचर ज्यादा होने की वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसके चलते उत्पादन में गिरावट आई है. इसलिए कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले महीने किसानों को टमाटर का दाम कम मिलने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा था.
श्रीराम गाडवे ने बताया ने बताया कि राज्य में टमाटर की फसलों पर कीटों का बड़े पैमाने पर अटैक हो रहा है. इसके कारण फसलों का काफी नुकसान हो रहा है. बाजार में आवक कम होने की एक ये भी वजह है. गाडवे ने बताया कि अब भी किसानों को जो भाव मिल रहा है उसमे भी किसान सिर्फ अपनी लागत ही निकाल पा रहे हैं. मुनाफा नहीं हो रहा है. गाडवे का कहना है कि अगले 2 महीने में टमाटर के दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है. तब जाकर किसानों को अच्छा मुनाफा होगा.
ये भी पढ़ें-Tomato Price: प्याज के बाद अब टमाटर भी फेंक रहे किसान, सिर्फ 2 रुपये किलो रह गया भाव
(Source: Maharashtra State Agricultural Marketing Board)