MP Election 2023: किसानों को गेहूं का 2600 और धान का 2500 रुपये दाम देगी कांग्रेस, पढ़िए 'वचन पत्र' की खास बातें

MP Election 2023: किसानों को गेहूं का 2600 और धान का 2500 रुपये दाम देगी कांग्रेस, पढ़िए 'वचन पत्र' की खास बातें

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे वचन पत्र का नाम दिया है, जिसे प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने जनता के सामने रखा है. जानिए क्या हैं इसके अहम बिंदु.

MP Election 2023, कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्रMP Election 2023, कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 17, 2023,
  • Updated Oct 17, 2023, 1:29 PM IST

मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस बार विपक्षी दल पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. कांग्रेस ने चुनावी रण की शुरुआत करते हुए अपना "वचन पत्र" (घोषणा पत्र) भी जारी कर दिया है. घोषणापत्र में कुछ ऐसी बातें भी देखने को मिलीं जो अब सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि हम गाय का गोबर दो रुपये किलो खरीदेंगे. युवाओं के लिए दो लाख पदों पर भर्ती करेंगे. ग्रामीण स्तर पर एक लाख पद पर भर्ती किए जाएंगे. मध्य प्रदेश में उद्योग का हब बनाएंगे. कमलनाथ ने कहा कि 25 लाख रुपये तक का बीमा देंगे.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1200 रुपये दिए जाएंगे. मेरी बेटी रानी योजना के तहत जन्म से लेकर शादी तक 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा एमपी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी किसानों पर खास ध्यान देती नजर आ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसानों के लिए घोषणा पत्र में क्या-क्या शामिल किया गया है.

किसानों के लिए इन चीजों को किया गया शामिल

  • किसानों को गेहूं का 2600/- और धान का 2500/- रूपए मूल्य देगी.
  • 5 हार्सपॉवर फ्री बिजली देने के साथ 10 हार्सपॉवर तक 50 प्रतिशत छूट देंगे.
  • किसान भाइयों को किसान फ्रेण्डली एप उपलब्ध कराएंगे.
  • नंदिनी गोधन योजना प्रारंभ करेंगे. जिसके माध्यम से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेंगे.
  • कांग्रेस ने जो 1000 गौशालाएं प्रारंभ की थी जिसे भाजपा ने बंद कर दिया है उन्हें पुनः  प्रारंभ करेंगे.  
  • गो ग्रास अनुदान बढ़ाएंगे.
  • सहकारी क्षेत्र के  माध्यम से दूध खरीदी पर 5 रुपए प्रति लीटर बोनस देंगे.
  • मछुआरों कृषकों को मत्स्य का अधिकार देंगे.
  • सहकारी संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देंगें.
  • खेतिहर श्रमिकों को फसल रक्षक का नाम देंगे एवं प्रशिक्षण देकर किट देंगे.
  • सिंचाई क्षमता बढ़ायेंगे एवं समितियों के चुनाव करायेंगे.
  • ताप्ती, तमस एवं वेतबा नदी विकास प्राधिकरण गठित करेंगे. प्रदेश में लुप्त हो रही नदियों के  संरक्षण के लिए भागीरथ नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे.
  • माँ नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएंगे.
  • नर्मदा परिक्रमा परिषद का गठन करेंगे एवं नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ करेंगे.

घोषणा पत्र को दिया गया वचन पत्र का नाम

कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र को वचन पत्र का नाम दिया है. पार्टी के मुताबिक इसे 1 साल में तैयार किया गया है. इसमें 59 विषय, 225 मुख्य बिन्दु तथा 1290 श्लोक सम्मिलित हैं। घोषणा पत्र 7 खंडों के लिए बनाया गया है.

महिलाओं के लिए क्या है खास?

  • बेटियों के विवाह की नई योजना प्रारंभ करेंगे, जिसके तहत 1 लाख 1 हजार रूपए की सहायता दी जाएगी.
  • आवासहीन ग्रामीण महिलाओं को आवास और आजीविका के लिए 5000 वर्गफुट का जमीन दिया जाएगा.
  • महानगरीय बस सेवा में परिवहन के लिए फ्री पास प्रदान करेंगे.
  • आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं को नियमित करने के लिए नियम बनाए जाएंगे.
  • आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं के लिए मैदानी स्वास्थ्यकर्मियों का नया कैडर बनाकर सेवा से जोड़ा जाएगा.
  • बेटियों के लिए मेरी बिटिया रानी योजना प्रारंभ किया जाएगा. उनको 2 लाख 51 हजार की राशि उनके जन्म से विवाह होने तक दिया जाएगा.

अब क्या वादा करेगी बीजेपी?

कांग्रेस के बाद अब मध्य प्रदेश की जनता को बीजेपी के घोषणापत्र का इंतजार है. अब देखना यह है कि बीजेपी आम जनता और खासकर किसानों के लिए क्या नया लेकर आती है. हालांकि, घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी की ओर से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

MORE NEWS

Read more!