अगर आप आने वाले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के जबलपुर रेल मंडल के सतना स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है, क्योंकि जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस रूप से होकर गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनें अस्थाई रूप से रद्द कर दी गईं हैं. हम आपकी सुविधा के लिए उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो इस रूट से होकर गुजरती हैं और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते प्रभावित रहेंगी.
जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-2 पर चलेगा काम
इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन पर सतना-बरेथिया नई लाईन के चालू करने के लिए दिनांक 16 सितंबर से 25 सितंबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही दिनांक 16 सितंबर से 27 सितंबर तक जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर- 02 के वाशेबल एप्रोन को रिपेयर किया जाना है. जिसके चलते रेलखंड से गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. यहां देखें लिस्ट:
- गाड़ी सं. 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 16.09.24 से 27.09.24 तक कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस 17.09.24 से 28.09.24 तक कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 19.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 22.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल 17.09.24 एवं 24.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल 19.09.24 एवं 26.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 19.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 20.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 14.09.24 एवं 21.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 16.09.24 एवं 23.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल 16.09.24 एवं 23.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल 17.09.24 एवं 24.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 09033 उधना-बरौनी स्पेशल 16, 18, 23 एवं 25.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल 18, 20, 25 एवं 27.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 09045 उधना-पटना स्पेशल 20.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 09046 पटना-उधना स्पेशल 21.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 09063 वापी-दानापुर स्पेशल 17, 20, 21 एवं 24.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल 19, 22, 23 एवं 26.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 09343 डा. अम्बेडकरनगर-पटना स्पेशल - 19.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 09344 पटना-डा. अम्बेडकरनगर स्पेशल 20.09.24 को कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल 15.09.24 एवं 22.09.24 तक कैंसिल रहेगी
- गाड़ी सं. 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल 17.09.24 एवं 24.09.24 तक कैंसिल रहेगी
ये भी पढ़ें -