अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान के मध्य भाग, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश होने की आशंका है. ऐसे में आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम/Latest Weather News, टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी/Tomato Prices Hike, दिल्ली में बाढ़ का कहर/ Delhi flood news LIVE updates, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-
हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की जमीन का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा, यह साल में दो बार होगा. जो किसान अपनी पूरी जमीन का रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई तक करवा लेगा उसे सरकार 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी. यह पोर्टल किसानों के लिए बहुत काम का है. सीएम ने चंडीगढ़ में भारतीय किसान संघ हरियाणा के पदाधिकारियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस बात की जानकारी दी. इस दौरान पदाधिकारियों ने कई सुझाव दिए जिन पर बिंदुवार चर्चा हुई और ज्यादातर पर सहमति बनी.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
हमने कभी न कभी नेट जीरो के बारे में जरूर सुना होगा. वायुमंडल में बदलाव और ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण वायुमंडल में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड है, जिसके कारण ये सभी घटनाएं एक के बाद एक हो रही हैं. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि नेट जीरो क्या है और ये किस पर निर्भर करता है. इतना ही नहीं नेट जीरो से जुड़े और भी कई सवाल हैं जिन पर आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे और जानेंगे कि वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण यानी कार्बन डाइऑक्साइड को कैसे कम किया जाए ताकि हम जल्द से जल्द नेट ज़ीरो हासिल कर सकें.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ग्राउंड जीरो पर उतरकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात की जानकारी ली. इस दौरान, सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत में कहा कि इस आपदा के समय में आपके सामने किसी भी प्रकार की कमी सरकार नहीं आने देगी. जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, हम उसका तत्काल सर्वे कराएंगे और आर्थिक सहायता देंगे.
हिमाचल प्रदेश में आए आपदा, उससे हुए नुकसान को देखने और राहत कार्य को समझने एवं बसाव कार्य पर चर्चा करने के लिए मैं प्रशासन के साथ आया हूं...प्रकृति का बहुत ही विकराल रूप देखने को मिला है. जिस दिन ये आपदा आई उसी दिन प्रधानमंत्री ने राहत कार्य के लिए जरूरी आर्थिक मदद के बारे में हिमाचल के मुख्यमंत्री से बात की. गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री के कहने के अनुसार तुरंत 180 करोड़ का आपदा राहत कोष जारी किया... जो भी आर्थिक मदद की जरूरत है वो दी जाएगी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, कुल्लू
'दाल का कटोरा' कहे जाने वाला 'मोकामा टाल' बिहार के चार जिलों पटना, नालंदा, लखीसराय और शेखपुरा के एक लाख हेक्टेयर से भी अधिक जमीन पर फैला हुआ है. वहीं यहां की मिट्टी दाल उत्पादन के अनुकूल है इसलिए अधिकांश किसान दलहनी फसलों की खेती करते हैं. इस क्षेत्र के लगभग 1.5 लाख किसान और 3 लाख खेतिहर मजदूर दाल की खेती करते हैं. वहीं यहां 70 फीसदी से अधिक कृषि भूमि में मसूर दाल की खेती की जाती है. चना और दूसरी दलहन फसलों की खेती बहुत कम की जाती है. गौरतलब है कि अब यहां धान की खेती भी हो रही है. ऐसे में यह टाल क्षेत्र देशभर में अब सिर्फ दाल ही नहीं, बल्कि चावल के लिए भी जाना जाएगा. मालूम हो कि यहां के किसानों ने पहली बार यहां गरमा धान की खेती की है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
उत्तर प्रदेश में लगभग एक हजार वेरायटी के आम का उत्पादन होता है. तीन दिवसीय 'आम महोत्सव' के माध्यम से इस आम को जून से लेकर अगस्त के अंत तक उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश व विश्व के अलग-अलग देशों में आपूर्ति करने में सफल होंगे: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश: यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने के कराण गाजियाबाद के लोनी में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई.
दिल्ली-एनसीआर में 90 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर मोबाइल वैन के जरिये टमाटर की बिक्री हो रही है. दरअसल, एनसीसीएफ के माध्यम से 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से रियायती टमाटर की बिक्री करोल बाग, पटेल नगर, पूसा रोड, नेहरू प्लेस सीजीओ, सेक्टर 78 नोएडा, परी चौक, ग्रेटर नोएडा और रजनीगंधा चौक पर शुरू हुई है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ड्रेन रेगुलेटर खराब होने के कारण आईटीओ और उसके आसपास बाढ़ आने के बाद मुख्य सचिव से सेना और एनडीआरएफ की मदद लेने को कहा है. मालूम हो कि उनका यह बयान तब आया है जब दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि टीम ने रात भर काम किया, लेकिन ठीक नहीं कर सके. भारद्वाज ने कहा, "यमुना का पानी यही से शहर में प्रवेश कर रहा है."
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ की स्थिति अभी भी बनी हुई है, यमुना का पानी लाल किले तक पहुंच गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए लगातार बारिश और हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है. ड्रोन वीडियो लोहा पुल से है.
दिल्ली: ओल्ड रेलवे ब्रिज (ओआरबी) पर यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. सुबह 9 बजे के आसपास 208.40 मीटर दर्ज किया गया.
दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि पानी का लेवल बढ़ नहीं रहा है. अभी धीमी गति से पानी घटना शुरू हो गया है. पानी का लेवल नीचे जाने में अभी 1 दिन लगेगा. सारे नाले भर गए हैं, जिसके बैक फ्लो के कारण कई इलाकों में पानी भर रहा है. अभी पंपिंग संभव नहीं है. हम दिल्ली वालों से अपील करेंगे कि जिसको घर से निकलने की जरूरत नहीं है वे घर में ही रहें: लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी
देश के अलग-अलग मंडियों में टमाटर की कीमतों में लगातार इजाफा जारी है. वहीं लगभग दो दशक बाद अच्छी कीमत मिलने की वजह से किसानों के बीच खुशी की लहर है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के किसानों को टमाटर की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल की वजह से भारी मुनाफा हो रहा है और वो बहुत खुश हैं. यहां के किसानों का कहना है कि अच्छी आमदनी होने की वजह से उन्हें भविष्य के लिए नई आशा मिली है. सालों से टमाटर की कम कीमत रहने के बाद, इस अप्रत्याशित वृद्धि ने क्षेत्र के किसान समुदाय को बहुत जरूरी बढ़ावा दिया है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
क्रॉप वेदर वॉच ग्रुप की बैठक डा. संजय सिंह, महानिदेशक उप्र कृषि अनुसंधान परिषद की अध्यक्षता में गुरुवार को उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद में सम्पन्न हुई. प्रदेश में मौसम के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में किसानों को अगले सप्ताह कृषि प्रबन्धन के लिए मौसम पूर्वानुमान तथा खेतीबाड़ी से संबंधित प्रमुख सुझाव किसानों हेतु जारी किए गए हैं. इस संबंध में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक अधिकारी तथा मीडिया प्रभारी विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि आगामी सप्ताह के सभी दिनों में पश्चिमी पूर्वी बुंदेलखंड एवं उत्तर प्रदेश के सभी अंचलों में अनेक स्थानों पर हल्की तथा मध्यम वर्षा होने की संभावना है. प्रारंभ के दो दिनों (दिनांक 13 एवं 15 जुलाई 2023 में प्रदेश के उत्तरी तराई जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि अन्य दिनों में प्रदेश के सभी अंचल के जनपदों में वर्षा की तीव्रता एवं क्षेत्रफलीय वितरण में आंशिक तौर पर कमी आने की संभावना है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के कारण मुरादाबाद के भोलेनाथ कॉलोनी में जलजमाव हुआ जिससे लोगों को दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली: यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते यमुना बाजार पर जलभराव की स्थिति बन गई है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश: हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद प्रयागराज में संगम नदी का जलस्तर बढ़ा. ज़िलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया, "गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से 6 मीटर नीचे है. यह जलस्तर हर घंटे 2-3 सेंटीमीटर बढ़ रहा है. हम 103 बाढ़ केंद्र बना रहे हैं. हमारे पास PAC की दो बटालियन, जल पुलिस, SDRF की टीम हैं. हमारे पास 1500 से अधिक नाव और 45 से अधिक मोटरबोट हैं. हमने राशन आदि की व्यवस्था की है."
निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल, विदर्भ और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. जबकि, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान के मध्य भाग, झारखंड, ओडिशा, आंतरिक आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय और बिहार में आज भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी. जबकि, दक्षिण भारत के तटीय कर्नाटक, साउथ इंटीरियर कर्नाटक, केरल में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश होगी. वहीं तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज भारी बारिश का अलर्ट है.
टमाटर की महंगाई ऐसी बढ़ी है कि उसे कड़ी सुरक्षा में सहेजा जा रहा है. दुकानदार भी टमाटर को ऐसा झाड़-पोंछ कर रखते हैं, जैसे वह सोना हो. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि बीते एक महीने में टमाटर का औसत भाव 130 परसेंट से अधिक उछल गया है. दो हफ्ते पहले 10 से 20 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर अभी 200 के आसपास चल रहा है. ऐसे में भला उसे कड़ी सुरक्षा और कड़े पहले में क्यों न रखा जाए. लेकिन कहा जाता है न कि आम लोगों से तेज दिमाग किसी चोर का चलता है, तभी वे कड़े पहरे के बावजूद टमाटर उड़ा ले रहे हैं. ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सामने आई है. यहां चोरों ने एक दुकान पर से टमाटर के साथ अदरक और मिर्च की भी चोरी कर ली. मामला पुलिस में पहुंच गया है और पुलिस भी जांच में जुट गई है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में अत्यधिक वर्षा और नदियों की स्थिति के चलते बाढ़ की आशंका को देखते हुए योगी सरकार ने अभी से कमर कस ली है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनपदों के संवेदनशील गांवों में बाढ़ प्रबंधन एवं राहत व बचाव के लिए राहत चौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते दिनों से प्रदेश के कतिपय जनपदों में अत्यधिक वर्षा हो रही है प्रदेश में हो रही वर्षा के दृष्टिगत जनपदों द्वारा बाढ़ प्रबंधन एवं राहत व बचाव कार्यों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किया जाना है. उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त बाढ़ संवेदनशील ग्रामों में राहत चौपाल आयोजित किया जाना है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक
दिल्ली: यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते आईटीओ रोड पर जलभराव की स्थिति बन गई है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से राजघाट के पास जलभराव जारी है. इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है.
दिल्ली: यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते आईटीओ रोड पर जलभराव की स्थिति बन गई है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यमुना का जलस्तर बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बरकरार है. कई जगहों पर यमुना का पानी सड़कों तक पहुंच गया है जिससे लोगों को आवागमन में दिक़्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. वीडियो वज़ीराबाद से है.
दिल्ली: यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते शांति वन पर जलभराव की स्थिति बन गई है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है जबकि 15 जुलाई के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. दिल्ली के कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हुई. लाजपत नगर, साकेत, मालवीय नगर, हौज खास और जंगपुरा जैसे इलाकों सहित मध्य और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.