ग्रेटर नोएडा में बीटा 2 थाना क्षेत्र के कासना गोल चक्कर के पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से कूड़ा निस्तारण केंद्र यानी डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है. इसको लेकर बुधवार को दिन निकलते ही किसानों और कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर एक किसान संगठन ने भी इसका विरोध किया, मौके पर उनके द्वारा धरना भी दिया गया, इतना ही नहीं देखते ही देखते दो युवकों ने अपने ऊपर तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास भी किया, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
आपको बता दे कि बुधवार सुबह जब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी मौके पर काम करने पहुंचे, तो उन्हें किसानों और लोगों के द्वारा रोक दिया गया, जिसके बाद पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक हो गई और इस दौरान मौके पर मौजूद दो युवकों ने अपने ऊपर तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया और इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.
ये भी पढ़ें:- कंगना रनौत के बयान पर बिफरे राकेश टिकैत, कहा- पहलवान विनेश फोगाट चुनाव लड़ीं तो जीतेंगी
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत कासना पुलिया के पास ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा डंपिंग ग्राउंड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए अक्षित शर्मा निवासी मिलक लच्छी और हिमांशु वशिष्ठ निवासी ककौड जिला बुलंदशहर द्वारा इस कार्य को रुकवाने का प्रयास किया गया. अथॉरिटी के कर्मचारियों द्वारा इन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन ये लोग नहीं माने और इनके द्वारा अपने उपर तेल छिड़क लिया गया. स्थानीय पुलिस और अथॉरिटी कर्मचारियों द्वारा इनको हटाया गया.
उन्होंने बताया कि इन दोनो व्यक्तियों की इस स्थान पर न कोई जमीन अधिग्रहित की गई है न ही किसी सोसायटी में इनका निवास है. ये साजिश के तहत यहां आये थे, राजकीय कार्य रुकवाने की कोशिश की गई है. इनका ज्ञापन ले लिया गया है. शांति व्यवस्था स्थापित है, दोनों युवकों के खिलाफ सरकारी कार्यालय में बाधा डालने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. (अरुण त्यागी की रिपोर्ट)