कंगना रनौत ने बीते दिन किसान आंदोलन पर विवादित बयान दिए थे, जिसको लेकर किसान संगठनों ने उनकी आलोचना की और भाजपा ने बयान से किनारा कर लिया. अब राकेश टिकैत ने आजतक से बातचीत में कंगना को आड़े हाथों लेते हुए उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उनका खेती और किसानी से कोई लेना देना नहीं है, जो मन आए कहती हैं. किसानों पर अत्याचार का हिसाब आगामी चुनाव में दिखेगा. टिकैत ने पहलवान विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने पर कहा कि कांग्रेस का अच्छा समय चल रहा है, वह चुनाव लड़ेंगी तो जीत जाएंगी.
किसान नेता राकेश टिकैत ने आजतक से बातचीत में कंगना रनौत और विनेश फोगाट पर तीखे बयान दिए. उनके अनुसार कंगना का खेती और किसानी से कोई संबंध नहीं है, लेकिन, वह अक्सर इस मुद्दे पर बोलती हैं. टिकैत का मानना है कि कंगना ने कई बार बयान दिए हैं, जो असल में उनके निजी विचार हो सकते हैं और बीजेपी ने उनसे दूरी बना ली है. उन्होंने ये भी कहा कि कंगना की जीवनशैली वहीं दर्शाती है कि वह महिलाओं के बारे में क्या सोचती हैं. टिकैत का आरोप है कि जिस इंडस्ट्री से कंगना आती हैं वहां शराब पीना आम है और उनके बयानों में उनकी मानसिकता दिखती है, क्योंकि किसान आंदोलन शांतिपूर्वक तरीके से 13 महीने तक चला.
राकेश टिकैत ने कहा कि कंगना ने आरोप लगाया है कि किसानों का अमेरिका और चीन से संबंध है तो उनके दावे पर सरकार जांच क्यों नहीं करती है. उन्होंने कहा कि अगर कंगना के पास पुख्ता सबूत है तो उन्हें होम मिनिस्ट्री से साझा करना चाहिए. कंगना के चंडीगढ़ में हुए थप्पड़ वाले कांड पर भी टिकैत ने बोला कि जो जैसा करता है वैसा ही प्रसाद मिलता है. टिकैत के मुताबिक प्रसाद चुनावी भी होता है जो बीजेपी को हरियाणा में वोटर देंगे.
राकेश टिकैत ने पार्टी और चुनाव पर भी तीखी टिप्पणियां कीं. उन्होंने हरियाणा में 750 किसान शहीद होने का हिसाब मांगते हुए बीजेपी से सवाल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी से चुनाव लड़ता है, उसे जनता को जवाब देना पड़ेगा. राकेश टिकैत ने नोटा को समर्थन करने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि किसान हरियाणा में वोट से भाजपा को जवाब देंगे.
ज्यादा वजन के चलते ओलंपिक के फाइनल से बाहर होने वाली पहलवान विनेश फोगाट के बारे में बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि यदि वह किसी पार्टी से चुनाव लड़ती हैं, तो जरूर जीतेंगी. टिकैत ने यह भी बताया कि कांग्रेस का माहौल इस समय ठीक है और अगर विनेश फोगाट चुनाव लड़ती हैं तो उन्हें भारी अंतर से जीत मिलेगी. टिकैत का मानना है कि विनेश को उनके समर्थन की जरूरत नहीं है और उसके बिना ही वो अच्छा करेंगी. टिकैत ने यह भी कहा कि विनेश को चुनाव जीतकर खेल मंत्री बनाना चाहिए ताकि वह खिलाड़ियों के लिए कुछ कर सकें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today