किसान आंदोलन पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद कंगना रनौत के दिए गए विवादास्पद बयान के बाद अभिनेत्री तमाम विपक्षी नेताओं और किसान संगठनों के निशाने पर आ गई हैं. कंगना के बयान ने एक विवाद खड़ा कर दिया है. किसान आंदोलन को लेकर दिए गए उनके बयान पर अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पलटवार किया है. राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद के बयान की निंदा की है और भारतीय जनता पार्टी को किसान विरोधी पार्टी बताते हुए किसान विरोधी नीतियों को अपनाने का आरोप भी लगाया है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी किसानों का अपमान कर रही है.
अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर किए गए पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों से किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह फेल साबित हो रही है. इसके अलावा सरकार का प्रचार तंत्र किसानों के खिलाफ गलत प्रचार करने में लगा हुआ है. राहुल गांधी ने कहा कि देश के किसानों ने लगातार 378 दिनों तक संघर्ष किया था. इतना ही नहीं, 700 साथियों की कुर्बानी दी गई थी और उन्हें ही आज भाजपा सांसद बलात्कारी और विदेशी ताकतों की प्रतिनिधि बोल रही है. यह बीजेपी के किसान विरोधी नीति और नीयत का एक सबूत है.
ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन पर कंगना के बयान पर भड़के सुरजेवाला, बोले- भाजपा वालों को अन्नदाता से इतनी नफरत क्यों है?
कंगना के बयान को शर्मनाक बताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह किसान विरोधी बयान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे देश के किसानों का अपमान है. इस बयान को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि एमएसपी के मुद्दे पर अभी भी सरकार का रुख स्पष्ट नहीं है. शहीद किसानों के परिवारों को अभी तक कोई राहत नहीं दी गई है. लेकिन किसानों को अपमानित करने का काम जरूर किया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का अपमान करके मोदी सरकार अन्नदाताओं के साथ किए गए विश्वासघात को छिपा नहीं सकती है.
ये भी पढ़ेंः आंदोलन में मारे गए 750 किसानों को शहीद का दर्जा देंगे और परिजन को नौकरी भी, कांग्रेस का ऐलान
बता दें कि कंगना रनौत ने अपनी बातचीत का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा था कि अगर केंद्र सरकार कार्रवाई नहीं करती तो किसानों के आंदोलन के कारण यहां भी बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते थे. वीडियो में कंगना रनौत ने आरोप लगाए हैं कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान लाशें लटकती हुई देखी गईं और बलात्कार हो रहे थे. वीडियो में आगे उन्होंने कहा कि जब तीनों कृषि कानून वापस लिए गए तब पूरा देश स्तब्ध रह गया. कंगना ने कहा कि किसान अभी भी आंदोलन जारी रखे हुए हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today