भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद कंगना रनौत के विवादित बयान के बीच कांग्रेस ने एक बड़ी घोषणा की है. कांग्रेस के सांसद और जनरल सेक्रेटरी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों ने अपनी जान गंवाई है, कांग्रेस की सरकार बनने पर उन 750 किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी. सुरजेवाला का यह बयान मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने किसानों पर आरोप लगाए और 'टंगी हुई लाशें और बलात्कार' का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा सरकार न होती तो किसान आंदोलन की वजह से देश में बांग्लादेश जैसे हालात बन जाते. उनके इस बयान पर सियासी हलचल मच गई है. हालांकि बीजेपी ने कंगना के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में ऐसी बयानबाजी न करने की सख्त हिदायत दी गई है.
आइए जान लेते हैं कि कंगना रनौत ने अपने बयान में क्या कहा. बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर मोदी सरकार न होती तो देश में किसान आंदोलन से बांग्लादेश जैसे हालात बन जाते. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने आरोप लगाया कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में 'लाशें टंगी हुई देखी गईं और बलात्कार हो रहे थे'. कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में विदेशी ताकतों के शामिल होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने विरोध प्रदर्शन को विदेशी शक्तियों की साजिश बताया.
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कंगना के इसी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा है, 'किसानों को बलात्कारी और हत्यारी बतानेवाली बीजेपी कान खोलकर सुन ले. किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों ने अपनी जान गवाई है, कांग्रेस की सरकार बनने पर उन 750 किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी.'
ये भी पढ़ें:
कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी दी है. वे एक्स पर लिखते हैं, 'किसानों से किए वादों को पूरा करने में नाकाम मोदी सरकार का दुष्प्रचार तंत्र लगातार किसानों का अपमान करने में जुटा हुआ है. 378 दिन चले मैराथन संघर्ष के दौरान 700 साथियों का बलिदान देने वाले किसानों को भाजपा सांसद द्वारा बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का एक और सबूत है'.
राहुल गांधी ने आगे लिखा, 'ये शर्मनाक किसान विरोधी बोल पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता. किसान आंदोलन वापस लेते समय बनी सरकारी समिति आज भी ठंडे बस्ते में है, MSP पर सरकार अपना रुख आज तक साफ नहीं कर सकी, शहीद किसानों के परिवारों को किसी तरह की राहत नहीं दी गई और ऊपर से लगातार उनका चरित्र हनन जारी है.अन्नदाताओं का निरादर और उनके मान सम्मान पर हमला करने से किसानों से किया गया मोदी सरकार का धोखा छुप नहीं सकता. नरेंद्र मोदी और भाजपा कितनी भी साजिश कर लें - INDIA किसानों को MSP की कानूनी गारंटी दिलवा कर रहेगा.'
कांग्रेस नेताओं के अलावा किसान संगठनों ने भी कंगना के बयान की घोर निंदा की है और सरकार से माफी मांगने की मांग की है. इस पर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा है कि कंगना के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद माफी मांगें.
एसकेएम ने एक प्रेस रिलीज में कहा है, 'यह बेहद दुखद है कि किसानों को गाली देने की आदत रखने वाली यह सांसद अब भारतीय किसानों को हत्यारा, बलात्कारी, षड्यंत्रकारी और देशद्रोही कहने की चरम हद तक पहुंच गई है. यह आश्चर्य की बात नहीं है कि यह सांसद इस तरह की ऊटपटांग बातें कर रही हैं, क्योंकि दिल्ली की सीमाओं पर एसकेएम के नेतृत्व में चले ऐतिहासिक कॉर्पोरेट विरोधी किसान आंदोलन को अपमानित और बदनाम करना भाजपा की लंबे समय से नीति रही है. अपमान और जानबूझकर उकसावे के बावजूद, एसकेएम ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानूनों और कॉर्पोरेटपरस्त नीतियों के खिलाफ किसानों का विरोध शांतिपूर्ण, वैधानिक और भारत के संविधान में निहित मौलिक अधिकारों के अनुसार चले.'
ये भी पढ़ें:
SKM ने कहा, 'एसकेएम मांग करती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपनी पार्टी के एक सांसद द्वारा की गई निंदनीय और झूठी टिप्पणियों के लिए भारत के किसानों से माफ़ी मांगें. प्रधानमंत्री अपनी पार्टी और उसके सदस्यों को देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने वालों 'भारत के अन्नदाताओं' के साथ दुर्व्यवहार करने की अनुमति न दें. यह न केवल प्रधानमंत्री का संवैधानिक कर्तव्य है, बल्कि भारत के लोग उनसे इससे कम की उम्मीद भी नहीं करते हैं.'
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today