12 टन वजन खींच ले गया 35 साल पुराना ट्रैक्टर,आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

12 टन वजन खींच ले गया 35 साल पुराना ट्रैक्टर,आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

किसान बाला देवकटे ने ट्विटर पर 35 साल पुराना महिंद्रा ट्रैक्टर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर क‍ियाा है, ज‍िसके साथ उन्होंने शानदार कैप्शन भी लिखा है.

आनंद महिंद्र ने ट्विटर पर शेर किया विडियो आनंद महिंद्र ने ट्विटर पर शेर किया विडियो
सर‍िता शर्मा
  • Noida,
  • Feb 26, 2023,
  • Updated Feb 26, 2023, 11:24 AM IST

खेती की राह आसान बनाने से लेकर क‍िसान की शान बढ़ाने में ट्रैक्टरों की अहम भूम‍िका रही है. कुल मि‍लाकर भारत की कृष‍ि को नए मुकाम तक पहुंचाने में भी क‍िसानों के साथ ही ट्रैक्टरों ने अहम योगदान द‍िया है. ट्रैक्टरों की इस सूची में म‍ह‍िंद्रा ट्रैक्टर अव्वल हैं. कुल म‍िलाकर मह‍िंद्रा ट्रैक्टर, क‍िसान और भारतीय कृष‍ि का रि‍श्ता बेहद ही अनूठा है. ऐसे की एक र‍िश्ते से भरे वीड‍ियो को बीते द‍िनों एक क‍िसान ने सोशल मीड‍िया पर शेयर क‍िया है. ज‍िसमें 35 साल पुराना एक महि‍ंंद्रा ट्रैक्टर 12 टन वजन से भरे ट्राले को खींचते हुए द‍िखाई दे रहा है. इस वीड‍ियो को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर क‍िया है, ज‍िसके साथ उन्होंने एक शानदार कैप्शन भी ल‍िखा है. 

कि‍सान ने महेंद्रा ग्रुप को द‍िया था धन्यवाद 

किसान बाला देवकटे ने अपने ट्विटर हैंडल पर 35 साल पुराने ट्रैक्टर का वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने उसे रिट्वीट किया था. किसान देवकटे ने अपना वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि आनंद महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप का तहे दिल से धन्यवाद.
महिंद्रा 265 डीआई 35 एचपी (265DI 35HP) ट्रैक्टर 1988 में लिया गया था. यह ट्रैक्टर 35 साल का हो गया है और अभी भी बहुत अच्छे तरीके से चल रहा है. देवकटे ने आगे लिखा की  ट्रैक्टर में लगी ट्रॉली को 12 टन गन्ने से लदा है.और ये ट्रैक्टर बेहद मजबूदी के साथ चल रहा हैं.

 

आनंद्र मह‍िंद्रा ने द‍िया ये जवाब    

आनंद महिंद्रा ने क‍िसान के वीड‍ियो र‍िट्विट क‍िया था. वीड‍ियो में 35 साल पुराना महिंद्रा ट्रैक्टर कुल 12 टन वजन के गन्ने से लदी हुई ट्राली खींचते हुए दिखाई दे रहा है. इस विडियो को आनंद महिंद्रा शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हमें सबसे ज्यादा खुशी तब होती है जब हमारे ट्रैक्टर आपके जीवन भर के साथी होते हैं.दरअसल किसान बाला देवकटे ने अपने ट्विटर पर ट्रैक्टर पर गन्ना लदा हुआ विडियो शेर किया था.   

ये भी पढ़ें- बिहार में बड़े स्तर पर हो सकता है दूध उत्पादन, इसकी संभावनाएं अपार हैं: शाह

ट्विटर पर लोग कर रहे है कमेंट

ट्विटर पर ये वीडियो शेयर होने के बाद बहुत से लोगों इस पर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा की सर मैं आपका सम्मान करता हूं, और हमारे पास अभी भी एक ट्रैक्टर है जो 35 साल पुराना है और ये ट्रैक्टर अभी भी काम कर रहा है. आपको और महिंद्रा ग्रुप को बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं इस ट्रैक्टर पर ड्राइविंग सीखता हूं. तो वहीं दूसरे यूजर ट्रैक्टर रिप्लाई करते हुए लिखा कि मेरे पास पांच महिंद्रा 265 डीआई, ट्रैक्टर है. यह वास्तव में अच्छा और जीवन भर चलने वाला ट्रैक्टर है.

ये भी पढ़ें: चार क्व‍िंटल प्याज बेचकर क‍िसानों को मिले 2 रुपये, वायरल हुआ चेक 


 

MORE NEWS

Read more!