Agriculture Live News: खाद्य सुरक्षा के लि‍ए 16 मिलियन टन गेहूं की जरूरत

क‍िसान तक Delhi | Jan 27, 2023, 4:24 PM IST

आज के मौसम का ताजा हाल (latest weather update), जानें देश में कैसा रहेगा ठंड, शीतलहर (cold wave) और कोहरे का हाल (dense fog), पीएम किसान सम्मान निधि (pm kisan) योजना में आज क्या है नई बात, कृषि (agriculture news) से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट (Live Updates) –

आज के मौसम का ताजा हाल (latest weather update), जानें देश में कैसा रहेगा ठंड, शीतलहर (cold wave) और कोहरे का हाल (dense fog), पीएम किसान सम्मान निधि (pm kisan) योजना में आज क्या है नई बात, कृषि (agriculture news) से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट (Live Updates) –

Jan 27, 2023, 3:14 PM (2 वर्ष पहले)

खाद्य सुरक्षा के लि‍ए 16 मिलियन टन गेहूं की जरूरत

Posted by :- prachi

गेहूं के दाम देश में रि‍कॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे हैं. आलम ये है क‍ि गेहूं के दाम MSP से 40 फीसदी अध‍िक दर्ज क‍िए गए हैं. ऐसे में सरकार के ल‍िए आगामी फसल चक्र में गेहूं की खरीद एक चुनौती बनी हुई है. आलम ये है क‍ि गेहूं के र‍िकॉर्ड दामों के बीच खाद्य सुरक्षा और अनाज की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार को आगामी फसल वर्ष में कम से कम 16 मिलियन टन (एमटी) गेहूं की खरीद करने की जरूरत है. पिछले साल गेहूं की खरीद 15 साल के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने कुछ राज्यों में रोटी की जगह चावल खाने को कहा गया था. इसे देखते हुए सरकार के पास यह सुनिश्चित करने के लिए इस साल सीमित विकल्प है कि इस बार खरीद में कोई कमी ना रखी जाए.

पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें: Link 

Jan 27, 2023, 2:19 PM (2 वर्ष पहले)

रांची में गणतंत्र दिवस के अवसर मोटे अनाजों की निकाली गई झांकी

Posted by :- prachi

रांची में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक बार फिर मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए परेड में मोटे अनाजों की झांकी निकाली गई. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगातार लोगों को मोटे अनाज और इसके अनेक लाभों के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है.

Jan 27, 2023, 2:06 PM (2 वर्ष पहले)

बिहार सरकार द्वारा "पक्का चेक डैम" का किया जा रहा निर्माण

Posted by :- prachi

डैम के महत्व को देखते और समझते हुए सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार इसे बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि खेती-बाड़ी और अन्य कामों में कोई परेशानी ना आ सके. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा सात निश्चय-2 के अंतर्गत कैमूर ज़िले में स्थित रामपुर प्रखंड के इब्राहिमपुर गांव में "पक्का चेक डैम" निर्माण किया जा रहा है.

Jan 27, 2023, 1:53 PM (2 वर्ष पहले)

कृषि सिंचाई योजना को बढ़ावा देने के लिए सरकार उठा रही कदम

Posted by :- prachi

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं इसी कड़ी में PMKSY WDC 2.0 के अंतर्गत प्रवेश बिंदु कार्य के तहत जहानाबाद ज़िले में स्थित मोदनगंज प्रखंड के करहारा गांव में आहर जीर्णोद्धार कार्य किया गया.

Jan 27, 2023, 1:42 PM (2 वर्ष पहले)

अब एक ही पौधे में लगेंगे आलू और टमाटर

Posted by :- prachi

सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है.वहीं भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक से ऐसे पौधा व‍िकस‍ित क‍िया है, जिससे एक नहीं बल्कि 2 सब्जि‍यां एक साथ पैदा होगी. मसलन, क‍िसान एक ही पौधे से आलू और टमाटर की पैदावार ले सकेंगे. संस्थान के वैज्ञानिक डॉ अनंत बहादुर ने ग्राफ्टिंग विधि के जरिए एक ही पौधे पर दो तरह की फसल को उगा कर सफल प्रयोग किया है. इस तकनीक के माध्यम से उन्होंने पोमेटो और ब्रिमेटो का आविष्कार किया.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

Jan 27, 2023, 12:45 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान में आयोजित कृषि महोत्सव में किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी

Posted by :- prachi

राजस्थान में आयोजित कृषि महोत्सव में किसानों के लिए कई मुख्य चीजों का आयोजन किया गया था. जिसे देख किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक देखी गई. आइए जानते हैं क्या कुछ हुआ खास.

Jan 27, 2023, 12:21 PM (2 वर्ष पहले)

कपास के दामों में आ सकता है उछाल, अप्रैल में 11000 रुपये क्व‍िंटल तक जा सकते हैं भाव!

Posted by :- prachi

हाल के दिनों में कपास के दाम (cotton price) गिरने से इसके निर्यात की मांग बढ़ी है. दाम में गिरावट आने से विदेशों में भारत के कपास की मांग तेज हुई है. इसे देखते हुए किसान मौजूदा स्थिति में कपास बेचकर अपनी पैदावार निकाल सकते हैं. वैसे किसान जो ज्यादा दाम पर अपनी पैदावार बेचना चाहते हैं, उन्हें अभी इंतजार करना होगा. ऐसे किसानों को अधिक मुनाफा तब मिलेगा जब बाजार में कपास के दाम बढ़ेंगे. हालांकि बहुत जल्दी इसमें सुधार होता नहीं दिखता क्योंकि चीन में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने वहां निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है. चीन को होने वाले निर्यात पर रोक की वजह से कपास के दाम में गिरावट देखी जा रही है.

पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें: Link 

Jan 27, 2023, 12:16 PM (2 वर्ष पहले)

UP: रामपुर में साठा धान पर लगा प्रति‍बंध, पीलीभीत का ग‍िरता भूजल स्तर बना वजह

Posted by :- prachi

उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में जमीन के नीचे का जलस्तर तेजी से गिरने पर लगातार चिंता जताई जा रही हैं. यूपी भूगर्भ जल प्रबंधन एवं नियामक प्राधिकरण ने प्रदेश के तराई एवं पश्चिमी जिलों का भूजल स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचने की रिपोर्ट दी है. प्राध‍िकरण की रिपोर्ट के अनुसार रामपुर जिले का भूजल स्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया था. इस वजह से रामपुर को डार्क जोन में शामिल कर लिया गया था. लेक‍िन, कुछ कारगर उपाय करने के बाद रामपुर जिला डार्क जोन से तो बाहर आ गया. लेकिन, इस बीच पड़ोसी जिले पीलीभीत के डीएम की ताजा रिपोर्ट में पूरे इलाके के भूजल स्तर में गिरावट के लिए साठा धान को दोषी बताया गया. इस रिपोर्ट से सचेत हाेकर हाल ही में डार्क जोन से बाहर आए रामपुर जि‍ला प्रशासन ने ज‍िले को जल संकट से बचाने के लिए साठा धान को उपजाने पर पाबंदी लगा दी.

पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें: Link 

Jan 27, 2023, 11:15 AM (2 वर्ष पहले)

मोटे अनाजों की खेती है फायदे का सौदा

Posted by :- prachi

मोटे अनाजों की लोकप्र‍ियता दुन‍ियाभर में होने लगी है. वहीं देश में भी मोटे अनाजों का उत्पादन बढ़ाने की तैयार‍ियां तेज हो गई है. इसके ल‍िए कई राज्य सरकारें क‍िसानों को बढ़ावा दे रही है. हालांक‍ि क‍िसानों के सामने फसल चक्र में बदलाव करना अभी एक चुनौती की तरह है, लेक‍िन, सच ये है क‍ि मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिए जितने लाभदायक होते हैं, इनकी खेती उतनी ही सहज है. कुल मि‍लाकर मोटे अनाजों की खेती क‍िसानों के ल‍िए फायदे का सौदा है, जो कम पानी में अध‍िक उत्पादन देने में सक्षम है. 

पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें: Link 

Jan 27, 2023, 11:05 AM (2 वर्ष पहले)

अमरूद उत्पादन में ये 8 राज्य शामिल

Posted by :- prachi

भारत में आम के साथ-साथ लीची और केला और अमरूद की भी खेती की जाती है. ऐसे में भारत के इन 8 राज्यों में अमरूद का उत्पादन लगभग 75% तक का है. आइए जानते हैं कौन-कौन से राज्य हैं शामिल: 

Jan 27, 2023, 11:00 AM (2 वर्ष पहले)

अब एक नहीं कई फसलों का करवा सकते हैं बीमा

Posted by :- prachi

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान ना सिर्फ एक बल्कि कई फसलों का बीमा करवा सकते हैं साथ ही सुनिश्चित वित्तीय सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं.

Jan 27, 2023, 9:42 AM (2 वर्ष पहले)

लोकसभा प्रवास योजनांतर्गत के संदर्भ में हुई बैठक

Posted by :- prachi

उत्तर प्रदेश में लोकसभा कोर कमेटी और विधानसभा कोर कमेटी के साथ हुई बैठक. 

 

Jan 27, 2023, 9:31 AM (2 वर्ष पहले)

मोटे अनाजों की सरकारी खरीद में होगी 8 गुना बढ़ोतरी

Posted by :- prachi

मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रचार कर रही है. जिसके परिणामस्वरूप इस वर्ष इंटरनेशनल इयर ऑफ मिलेट्स मनाया जा रहा है. भारत के अलावा उसे 72 देशों का समर्थन भी हासिल है. ऐसे में मोटे अनाज को लेकर बढ़त नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में मोटे अनाज की सरकारी खरीद 50 लाख टन तक बढ़ने की संभावना है. इसमें करीब 8 गुना की बढ़ोतरी होगी.

Jan 27, 2023, 9:23 AM (2 वर्ष पहले)

म्यांमार में अफीम की खेती में हुई बढ़ोतरी

Posted by :- prachi

संयुक्त राष्ट्र के ड्रग कार्यालय ने गुरुवार को अपने दिए गए बयान में कहा कि 2021 के सैन्य तख्तापलट के बाद म्यांमार में अफीम का उत्पादन बढ़ गया है, क्योंकि राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल ने किसानों को अफीम फसल की खेती करने के लिए प्रेरित किया है.

Jan 27, 2023, 9:07 AM (2 वर्ष पहले)

PM Kisan Nidhi योजना को लेकर बड़ी खबर!

Posted by :- prachi

पीएम किसान योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार जल्द पीएम किसान कि 13वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हर चौथे महीने सरकार द्वारा यह रकम किसानों को दी जाती है. ऐसे में अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द सरकार किसानों को यह रकम देने वाली है. 

Jan 27, 2023, 8:55 AM (2 वर्ष पहले)

देश के 4 राज्यों में ही अनार का 95 फीसदी उत्पादन, महाराष्ट्र है अव्वल

Posted by :- prachi

अनार उत्पादन के मामले में महाराष्ट्र देश का अव्वल राज्य है. यहां की जलवायु और मिट्टी अनार के उत्पादन के लिए अनुकूल है. इस वजह से सबसे अधिक अनार का उत्पादन महाराष्ट्र में होता है. राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल उत्पादित होने वाले अनार में से महाराष्ट्र में अकेले 54.85 प्रतिशत अनार का उत्पादन किया जाता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link 

Jan 27, 2023, 8:20 AM (2 वर्ष पहले)

Budget-2023: इस साल बढ़ाई जा सकती है पीएम क‍िसान स्कीम की रकम!

Posted by :- prachi

मोदी सरकार की सबसे बड़ी क‍िसान योजना पीएम क‍िसान स्कीम (PM-Kisan Scheme) के 50 महीने पूरे होने वाले हैं. क‍िसानों की नजर में यह सबसे सफल योजना साब‍ित हुई है. क्योंक‍ि इसके तहत 2.25 लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में आ चुके हैं. कोई नेता और अध‍िकारी इस रकम में से बंदरबांट नहीं कर पाया है. इसल‍िए इसकी रकम बढ़ाने की मांग हो रही है. अभी स्कीम के तहत तीन क‍िस्तों में सालाना 6000 रुपये म‍िलते हैं, जबक‍ि क‍िसान संगठन और व‍िशेषज्ञ इसे बढ़ाकर 8000 से 24000 रुपये तक करने की मांग कर रहे हैं. क‍िसानों को उम्मीद है क‍ि इस साल 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा और फ‍िर 2024 के आम चुनाव को देखते हुए सरकार बजट में इसकी रकम बढ़ाने का एलान कर सकती है. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link 

Jan 27, 2023, 7:59 AM (2 वर्ष पहले)

यूपी में दो दिन बाद फ‍िर बारिश के आसार 

Posted by :- prachi

मौसम विभाग ने यूपी में आज पूर्वी और पश्चिमी जोन में कुछ जिलों में कोहरा छाए रहने और कुछ जिलों में बादल रहने के बीच छिटपुट बूंदाबांदी होने की आशंका जताई है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में सुबह हल्का कोहरा रहा, जिससे तापमान में मामूली गिरावट के कारण ठिठुरन भरी सर्दी रही. विभाग ने दिन में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक हिमालय क्षेत्र में 28 जनवरी तक एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर होने के कारण 29 और 30 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमी जिलों में तेज हवायें चलने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की आशंका जताई है.

Jan 27, 2023, 7:55 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली और लखनऊ में मौसम का हाल

Posted by :- prachi

जहां एक ओर लोगों को बढ़ती ठंड से राहत मिलती नजर आ रही थी, वहीं एक बार फिर ठंड का कहर बढ़ता नजर आ रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं, लखनऊ में सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिमी भारत में 28 जनवरी से बारिश हो सकती है.