AICL Recruitment 2023: एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी में निकली भर्ती, जानें पदों की संख्या और आवेदन प्रक्रिया  

AICL Recruitment 2023: एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी में निकली भर्ती, जानें पदों की संख्या और आवेदन प्रक्रिया  

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Agriculture Insurance Company of India Limited) द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कंपनी द्वारा 16 जनवरी 2023 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 50 मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती की जाएगी.

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली भर्ती, सांकेतिक फोटो (साभार:Freepik)एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली भर्ती, सांकेतिक फोटो (साभार:Freepik)
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Jan 18, 2023,
  • Updated Jan 18, 2023, 10:54 PM IST

AICL Recruitment 2023: कृषि विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, केंद्र सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Agriculture Insurance Company of India Limited) द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कंपनी द्वारा 16 जनवरी 2023 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 50 मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती की जाएगी, जिसमें से 19 पद अनारक्षित हैं. वहीं, 12 पद ओबीसी, 9 एससी, 4 एसटी और 6 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.

AICL भर्ती के लिए योग्यता और मानदंड

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी विषय में 60 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है. इसके अलावा उनकी उम्र 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं हो. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को न्यूनतम अंकों की सीमा में 5 प्रतिशत की छूट और अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए AICL मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन देखें.

इसे भी पढ़ेंमहाराष्ट्र और यूपी में चीनी का बंपर उत्पादन, महाराष्ट्र के बाद यूपी दूसरे स्थान पर

AICL मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2023 के लिए आवेदन 

इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपना आवेदन जमा करना होगा. 

आवेदन शुल्क: उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर एक हजार रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये ही है.

इसे भी पढ़ेंमलेशिया के किसान एक एकड़ में करते हैं 19 क्विंटल खाद का इस्तेमाल, जानें भारत का क्या है हाल

आवेदन की अंतिम तिथि : आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 17 जनवरी से शुरू हो चुकी है. वही उम्मीदवार 5 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकेंगे.

AICL के बारे में 

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की एक बीमा कंपनी है. यह भारत के लगभग पांच सौ जिलों में उत्पादन-आधारित और मौसम आधारित फसल बीमा करती है. वही यह लगभग 2 करोड़ किसानों की बीमा करती है. एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड का मुख्यालय नई दिल्ली में

MORE NEWS

Read more!